अचानक ऑटो पलटा , 6 महिलाएं घायल
शिरीष नंदन श्रीवास्तव 9407079665

शहडोल । गोहपारू थान अंतर्गत ग्राम देवरी – 2 में अचानक तीन पहिया वाहन ऑटो पलट जाने से ऑटो में सवार 8 से 10 लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही शहडोल की PCR लोकेशन जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच गए और EMT अमित सोनी एवं पायलट पंकज सिंह द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू में मरीज को भर्ती करवाया गया । घायलों में हिरन बाई 40 वर्ष रति बाई 35 वर्ष दीपन बाई 50 वर्ष रमैया बाई अनीता 35 वर्ष पगी बाई 60 वर्ष शामिल है।