औरंगाबाद रेल हादसा news update @ सात मृतक एक ही परिवार से _दो तो है सगे भाई_ मरने से कुछ घंटे पहले पत्नी से बात करना चाहता था मृतक दीपक…. तो बुधराज ने बूढ़े बाबा को कहा था चिंता मत करो आ जाएंगे

0

(मृगेंद्र सिंह)

शहडोल। आज तड़के महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे में मारे गए 16 लोगों में से 7 मजदूर शहडोल जिले के जैसिंहनगर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत वनचाचर स्थित  अंतोली गांव के बगीचा टोला के रहने वाले थे, अंतोली गांव के बगीचा टोला में रहने वाले यह सातों श्रमिक एक ही परिवार के रहते थे, यही नहीं गांव में इनके घर भी एक साथ एक ही मोहल्ले में है, कोई किसी का चाचा तो कोई किसी का भतीजा और बेटा व भाई हैं। सात मृतकों में गजराज सिंह के पुत्र बुधराज सिंह उम्र 25 वर्ष और शिवदयाल सिंह उम्र 20 वर्ष सगे भाई थे। गजराज के बुढ़ापे का सहारा यह दोनों बालक जनवरी माह में अन्य ग्रामीणों व परिवार वालों के साथ महाराष्ट्र के जालना स्थित स्टील आयरन की कंपनी में काम करने गए थे।

आज सुबह ही प्रशासनिक अमले द्वारा इन्हें बच्चों के मौत की खबर मिली जिससे पूरा परिवार स्तब्ध रह गया, बुद्धसेन के बाबा ने बताया कि कल ही उसका फोन आया था,परिवार वालों को मृतक बुधराज ने बताया था कि पैसे और साधन न होने के कारण व पैदल ही महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश स्थित अपने घर के लिए निकल पड़े हैं।

बूढ़े बाबा ने बताया कि बुधराज ने परिजनों को बताया था वहां जिस स्थान पर वे काम कर रहे थे करीब 30 दिनों से काम बंद था, स्टील आयरन फैक्ट्री का मालिक ना तो उन्हें पैसे दे रहा था और नहीं खाने के लिए सामग्री इस कारण उन्हें वहां से पलायन कर अपने घर आने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था।

बुधराज और शिवदयाल के साथ ही गांव के अन्य 5 लोग भी इन्हीं के परिवार के हैं मृतकों में बृजेश सिंह पिता भैया दिन सिंह उम्र 32 वर्ष, राज बहोरन सिंह पिता पारस सिंह उम्र 21 वर्ष, धर्मेंद्र सिंह पिता गेंतराज सिंह उम्र 25 वर्ष , धन सिंह पिता गणपत सिंह उम्र 21 वर्ष और दीपक सिंह पिता अशोक सिंह उम्र 20 वर्ष शामिल है।

दीपक सिंह की शादी बीते वर्ष ही हुई थी उसकी पत्नी और उसके बड़े भाई का रोते-रोते बुरा हाल है, उसके भाई भाई ने बताया कि कल ही उसका फोन आया था क्योंकि वह घर से बाहर था इस कारण वह दीपक की बात उसकी पत्नी से नहीं करवा पाया, दीपक ने अपने भाई से जल्दी ही पहुंचने और चिंता न करने की बात कही थी, साथ ही दीपक ने इच्छा जताई थी कि वह अपनी पत्नी से बात करना चाहता है, लेकिन संयोग ऐसा हुआ कि न तो बीती रात वह अपनी पत्नी से बात कर सका और ना ही भविष्य में कभी अपनी पत्नी से बात कर पाएगा पत्नी बड़े भाई और पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

( सातो मृतकों के आज तड़के हुई मौत से पहले की तस्वीरें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed