…और अब पानी के हवाले कर दी धान
(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। बुधवार और गुरूवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई वर्षा ने समितियों सहित गोदामों तक खुले में रखी व परिवहन कर लाई जा रही धान को पानी से सराबोर कर दिया, विभिन्न समितियों के बाहर रखी धान तो भीग ही गई साथ ही शहडोल सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में बिना त्रिपाल लगाकर ले जाई जा रही धान भी लापरवाही के कारण खराब हो गई। हालाकि माना यह जा रहा है कि धान के खरीदी की शुरूआत से लेकर टेण्डर और अन्य मामलों में जिस तरह जिला प्रशासन ने हर बार अपनी आंखे मूंदी, इस बार भी धान के भीगनें का मामला ठण्डे बस्ते में डाल दिया जायेगा।
…और इधर बजती रही घंटियां
अपुष्ट सूत्रों की माने तो बुधवार व गुरूवार की वर्षा की आहट के साथ ही प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी व यातायात अधिकारी को ऑफ रिकार्ड अधिक से अधिक संख्या में ट्रकें पकड़कर उन्हें ठेकेदार के सुपुर्द करने का फरमान जारी किया गया, ताकि जल्द से जल्द धान परिवहन संपन्न कराया जा सके।