कई दिनो से बंद पडा है आरओ वाटर प्लांट
Shubham kori-9030479141,7898119734
अनूपपुर। नगर में फैल रही गंदगी से नागरिको को पीने के लिए पेय जल भी नही मिल पा रहा है, जिससे नागरिक कई बिमारियो से जूझ रहे है। इस समस्या के समाधान के लिए साउथ ईस्टन कोल फील्डस लिमिटेड के द्वारा संजय नगर, अमलाई, धनपुरी व कई जगहों पर आरओ वाटर प्लांट की नीव रखी थी। ताकि नागरिको को शुद्ध पेयजल पीने के लिए मिल सके। यह वाटर प्लांट कुछ ही दिनो तक नगरवासियो के काम आया, जहां एक तरफ कोल फील्डस की तरफ से नागरिको के लिए इतनी सुविधाए दी जाती है वही कुछ कर्मचारियों के द्वारा इन कार्यो को करने में अपनी कामचोरी दिखाते हैं, जिसकी समस्या नागरिको को झेलनी पडती है, संजय नगर में स्थित आरओ वाटर प्लाट लगभग 15 दिनो से बंद पडा है जो नागरिको को वही दूषित पानी पीने को मजबूर कर रहा है।