कबाडचोरो ने बहेराबांध कॉलरी में बोला धावा
Ajay Namdev- 7610528622
अनुपपुर/राजनगर। हसदेव क्षेत्र अंतर्गत बिजुरी क्षेत्र के बहेराबांध काॅलरी मे 20 से 25 की संख्या में कबाड चोरो ने धावा बोलते हुए काॅलरी के सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर काॅलरी का कीमती पार्टस एवं कल पुर्जे चोरी किए जाने की शिकायत काॅलरी प्रबंधन द्वारा बिजुरी थाने मे दी। मामले की जानकारी के अनुसार 20 मई की दरम्यिानी रात लगभग 2 बजे दर्जनो की संख्या मे कबाडचोरो का गिरोह धारदार हथियार एवं डंडो के साथ काॅलरी परिसर मे घुसकर सुरक्षा विभाग के कर्मचारी मो. शगीर सहित सुरक्षा कर्मियो को वर्कषाप के पास बंधक बना वर्कषाप से काॅलरी की कीमती पार्टस को नदी के दूसरी ओर ले गए। वहीं परिसर मे लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ भी छेडछाड किया गया। इस दौरान काॅलरी की गश्त टीम आने के बाद कबाड चोर छिप का उन पर हमला करते हुए उनका मोबाईल लूटने के साथ कबाड को ले जाने लगे इस बीच सुरक्षा कर्मियो द्वारा सूचना पुलिस को दी, जहां पुलिस के पहुंचने पर कबाडचोर काॅलरी का समान छोडकर भाग निकले। जिसके बाद सोमवार को बहेराबंाध सबएरिया ने थाना पहुंच शिकायत की गई। लेकिन पुलिस ने कबाड चोर गिरोह के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने की बजाय सिर्फ शिकायत को लेकर जांच किए जाने की बात कहकर अपने कर्तव्यों से पल्ला झाड़ लिया।