कबाड़ी के ठीहें में पहुंचने से पहले धराया आरोपी
बाईक के इंजन व पार्ट्स को बेचने के फिराक में था कुबेर
(Shubham Tiwari+91 78793 08359)
शहडोल । शहर से मोटर साईकलों की चोरी कर चोर अब उनके अलग-अलग हिस्से कर कबाडिय़ों को बेचने का काम कर रहे हैं, ऐसे ही एक मामले का पर्दाफाश सोहागपुर पुलिस ने किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, वहीं एक मौका पाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने रहीम कबाड़ी के यहां बाईक का इंजन और पार्ट्स बेचने से पहले ही आरोपी कुबेर सोनी पिता लक्ष्मण प्रसाद सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 सोहागपुर को दबोचा, जिसे न्यायालय में पेश किया और वह जेल चला गया।
मौका पाकर अर्जुन फरार
सोहागपुर थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भूसा तिराहे के पास से चोरी की बाईक के कलपुर्जे रहीम कबाड़ी के ठीहे में कुबेर और अर्जुन बेचने जा रहे थे, घेराबंदी करके शुक्रवार की शाम 4.30 बजे आरोपी कुबेर को हिरासत में लिया, मौका पाकर भण्डारी मोहल्ला निवासी अर्जुन बरगाही फरार हो गया। आरोपी कुबेर ने पुलिस को बताया कि चोरी की बाईक के पाटर््स वह बेचने जा रहा था। दूसरे आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक विकास सिंह सउनि. राकेश सिंह बागरी ,आरक्षक राजेंद्र सिंह ,संतोष सिंह एवं निखिल श्रीवास्तव की भूमिका रही।