कलेक्टर करेंगे फ़ेसबुक एवं ट्विटर लाइव के माध्यम से सीधा संवाद 18 मार्च शाम 6 बजे

0

Ajay Namdev- 7610528622

निर्वाचन सम्बंधी समस्यायों एवं जिज्ञासाओं का करेंगे समाधान

अनूपपुर/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर आगामी लोक सभा निर्वाचन में मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस हेतु सुझावों को प्राप्त करने एवं मतदाताओं को हो रही किसी भी प्रकार की समस्या अथवा जिज्ञासाओं के समाधान के लिए फ़ेसबुक लाइव एवं ट्विटर लाइव के माध्यम से 18 मार्च सोमवार शाम 6 बजे सीधा संवाद करेंगे।

अनूपपुर के समस्त नागरिक अपने समस्या एवं सुझाव कलेक्टर अनूपपुर के फ़ेसबुक पेज collectoranuppur अथवा ट्विटर आईडी @collectorapr पर भेज सकते हैं। भेजी गयी समस्याओं एवं सुझावों पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर संवाद कर उनका निराकरण करेंगे। अनूपपुर के जागरूक नागरिकों से अनुरोध है निर्वाचन में हुई किसी भी प्रकार की समस्या या असुविधा को अवश्य साझा करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया और सहज सुगम बनाई जा सके। अपनी समस्याएँ उक्त सोशल मीडिया अकाउंट में साझा करते वक़्त अपने निवास स्थान का ज़िक्र अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed