कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

0

सिविल सर्जन को दिए समुचित व्यवस्थाएं रखने के निर्देश

(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। कलेक्टर डॉक्टर सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने गत दिवस जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिविल सर्जन डॉक्टर व्ही.एस. बारिया को चिकित्सालय में कोरोना वायरस के मद्देनजर विभिन्न आवश्यक सुविधाओं एवं तैयारियों के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त चिकित्सकीय अमला 24 घंटे सेवा के लिए तत्पर रहें ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, उन्होंने चिकित्सालय में आए हुए मरीजों को कोरोना वायरस के संबंध में ऐहतियात बरतने के सुझाव दिए तथा कहा कि एक-एक मीटर की दूरी बनाए रखना सुनिश्चित करें एवं मुंह में माक्र्स तथा सेनीटाइजर का आवश्यक रूप से उपयोग करें।
ब्लॉक चिकित्सा केन्द्र बुढ़ार का अवलोकन
इसी प्रकार ब्लॉक चिकित्सा केंद्र बुढार का अवलोकन किया तथा बुढ़ार में कलेक्टर ने चिकित्सकीय अमले को सभी तैयारियों एवं सुरक्षात्मक उपायों के साथ चिकित्सा कार्य करने के निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने सभी चिकित्सकीय अमले को सुरक्षा ड्रेस आवश्यक रूप से लगाकर तथा सेनीटाइजर आदि से युक्त होकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी चिकित्सकीय अमले को अपने समक्ष डिलीवरी किड्स एवं फस्र्ट एड बॉक्स आदि उपलब्ध करवाया साथ ही ड्यूटी में तैनात सुरक्षा सुरक्षाकर्मियों एवं पुलिस स्टाफ को भी फास्ट एंड बॉक्स वाहनों में उपलब्ध करवाया एवं बीएमओ डॉ. सचिन कारखुर को निर्देशित किया कि सभी एएनएम की ड्यूटी क्षेत्रों में लगाएं तथा वे 5 किलोमीटर की एरिया में लोगों की जांच परख करें तथा तत्काल प्रतिदिन रिपोर्ट भी भेजना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *