कल पहोचेंगे शहडोल, उमरिया और अनूपपुर सहित दर्जनों जिले के प्रवाशी मजदुर रीवा रेलवे स्टेशन
शहडोल।भारत सरकार रेल मंत्रालय और मध्य प्रदेश सरकार के प्रयासो से लॉक डाउन की अवधि में प्रदेश से बहार अन्य प्रान्तों में फंसे मजदूरो को विशेष् श्रमिक स्पेसल ट्रेन द्वारा उनके गृहग्राम वापसी की व्यवस्था की गई है। जहा देश के विभिन्न प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों का रीवा आने का क्रम जारी है। पनवेल महाराष्ट्र से 12 मई को प्रस्थान कर विशेष ट्रेन से 885 प्रवासी मजदूर 13 मई को दोपहर 1.30 बजे रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। इस इस संबंध में कलेक्टर बसंत कुर्रे ने बताया कि पनवेल से विशेष श्रमिक ट्रेन से 1600 प्रवासी मजदूर रवाना हुए हैं। इनमें से नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर, सागर तथा जबलपुर जिलों के 715 मजदूर इटारसी में उतरेंगे। शेष 885 मजदूर रीवा पहुंचेंगे। इनमें रीवा जिले के 200, सतना के 144, सीधी के 188, सिंगरौली के 60, पन्ना के 160, डिण्डौरी के 18 अनूपपुर के 49, शहडोल के 56 तथा उमरिया जिले के 10 प्रवासी मजदूर शामिल हैं। कलेक्टर ने राजस्व, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रवासी मजदूरों के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक आने वाले मजदूर की स्वास्थ्य की जांच अनिवार्य रूप से करें। इनके ठहरने तथा भोजन की उचित व्यवस्था करें। जिला परिवहन अधिकारी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए आवश्यक वाहनों की व्यवस्था करें।