…कहीं विद्युत नगरी में कोहराम न मचा दे एसएफ की गन
शराब तस्कर और सट्टा किंग के हाथ लगी गन
अनूपपुर। जिला अन्तर्गत विद्युत नगरी चचाई में रहने वाले श्यामसुंदर सेन नामक युवक ने बीते दिवस आदर्श आचार संहिता के दौरान फेसबुक पर हाथों में गन लेकर फोटो अपलोड की, श्यामसुंदर की यह फोटो इसलिये चर्चा व जांच का विषय बन गई, चूंकि श्यामसुंदर विद्युत नगरी चचाई का नामचीन बदमाश है, उसके ऊपर अवैध शराब के कारोबार से लेकर जुआं व सट्टा एक्ट की दर्जनों बार कार्यवाहियां हो चुकी है, इतना ही नहीं बीते माहों में जिला प्रशासन ने उसके खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित की थी, यह कार्यवाही फिलहाल लंबित है, लेकिन चचाई थानान्तर्गत नामचीन बदमाशों में श्यामसुंदर का नाम पहली पंक्ति में आता है।
कहां से आई गन
सोमवार व मंगलवार के दौरान श्यामसुंदर सेन ने खुद की फेसबुक आईडी में हाथ में गन लेकर अपने फोटो वायरल किये तो, पूरी विद्युत नगरी सकते में आ गई, शराब के नशे में श्यामसुंदर पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है, ऐसी स्थिति में यदि वह गन लेकर कोई घटना कारित कर दे, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता, वहीं सवाल यह भी उठने लगा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान जब अनूपपुर जिले ही नहीं बल्कि पूरे देश में शासन द्वारा लायसेंस पर दिये गये बंदूक, गन आदि संबंधित थानों में जमा करा दिये गये हैं, ऐसी स्थिति में गन कहां से उपलब्ध हुई और उसे फेसबुक में डालने या अपने पास रखने का क्या औचित्य था।
एसएफ के जवान ने दी गन
फेसबुक में गन लेकर अपडोल की गई फोटो व गन रखने के संदर्भ में जब श्यामसुंदर सेन से चर्चा की गई तो, उसने बताया कि एसएफ में उसके मित्र हैं, उन्होंने ने ही उसे यह गन दी थी, जिसे कंधे पर रखकर मैंने फोटो खीचीं और फेसबुक में डाल दी, हालांकि श्यामसुंदर ने अपने उस मित्र का नाम नहीं बताया, जिससे इस मामले को और अधिक बल मिला कि उक्त गन एसएफ के किसी जवान की न होकर कहीं श्यामसुंदर द्वारा अनाधिकृत रूप से रखा गया असलहा तो नहीं है, बहरहाल यह मामला जांच का विषय है।