कांग्रेस के नहले पर भाजपा का दहला नपा उपाध्यक्ष के खिलाफ भाजपा का अविश्वास

(अनिल तिवारी+91 88274 79966)
शहडोल। भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका शहडोल अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे के नेतृत्व में लगभग 17 पार्षदों ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष कुलदीप निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, अभी से कुछ देर पहले अध्यक्ष सहित 18 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पारित करते हुए हस्ताक्षर युक्त पत्र कलेक्टर शहडोल को सौंपा है। नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने बताया कि उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ विधायक जयसिंह मरावी के नेतृत्व में पार्षदों के साथ पत्र हमने कलेक्टर को सौंपकर आगे की कार्यवाही की मांग की है।
यह किया था कांग्रेस ने
पखवाड़े भर पहले कांग्रेस के नेतृत्व में भाजपा कांग्रेस व निर्दलीय कुल 21 पार्षदों ने अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जिसके बाद 3 दिसम्बर को इस मामले में अध्यक्ष के भाग्य का फैसला होना है, लेकिन भाजपा द्वारा अध्यक्ष के भाग्य के फैसले से 4 दिन पहले ही कांग्रेस के खेमे में सेंध लगाती हुई नजर आ रही है, इसके साथ ही उपाध्यक्ष के खिलाफ भाजपा व अन्य पार्षदों द्वारा लाये गये, अविश्वास प्रस्ताव स यह बात साफ हो गई कि भाजपा ने अपने किले की सुरक्षा की व्यवस्था तो कर ली है, साथ ही अब वह कांग्रेस के खेमें में सेंध लगाने की तैयारी में है।
इन पार्षदों ने पत्र पर किये हस्ताक्षर
नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे के साथ जिन पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव में हस्ताक्षर किये हैं, उनमें वार्ड नंबर 02 जवाहर कोल, वार्ड नंबर 04 अमित सोनी, वार्ड नंबर 06 श्रीमती संचिता सर्वटे, वार्ड नंबर 12 श्रीमती विश्वेरी सिंह परस्ते, वार्ड नंबर 13 गोपाल रत्नम, वार्ड नंबर 14 श्रीमती संध्या सिंह, वार्ड नंबर 15 श्रीमती आशा वर्मा, वार्ड नंबर 16 अनुराग शुक्ला, वार्ड नंबर 18 संतोष लोहानी, वार्ड नंबर 19 श्रीमती अंजना सिंह, वार्ड नंबर 21 महेश भागदेव, वार्ड नंबर 24 श्रीमती कुन्तला दिनेश दीक्षित, वार्ड नंबर 25 श्रीमती कविता पोद्दार, वार्ड नंबर 26 श्रीमती शोभा रिछारिया, वार्ड नंबर 28 शक्ति लक्ष्कार, वार्ड नंबर 34 श्रीमती रजनी सिंह, वार्ड नंबर 36 श्रीमती गीता यादव के नाम शामिल हैं।

You may have missed