कांग्रेस नेता हरीश अरोरा पर दर्ज हुआ आपराधिक मामला

0

शहडोल। कांग्रेस नेता हरीश अरोरा उर्फ
बिट्टू उमरिया जिले के पुलिस चौकी में अपराधिक मामला कायम किया गया है, उक्त मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया में रहने वाले 21 वर्षीय गोलू भाई का पिता भगवानदीन बैगा की शिकायत पर दर्ज किया है पुलिस ने हरीश अरोरा और बिट्टू के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 294 323 506 व 427 के तहत बीपी शाम मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
घटना के संदर्भ में पुलिस के द्वारा दर्ज एफआईआर में जो बातें सामने आई है उनके अनुसार गोलू भाई का शहडोल से पाली तक रिलायंस जिओ कंपनी के द्वारा बिछाई गई केबल की देखरेख का काम करता था 26 जून को श्याम 6:00 बजे के आसपास जेके कांप्लेक्स के सामने हरीश अरोरा जेसीबी मशीन लेकर वहां कुछ निर्माण कार्य करा रहा था जिसके लिए उसके द्वारा यहां पर ना लीनो मगरधा खुद वाया जा रहा था शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने वहां काम करवा रहे थे, जब पीड़ित युवक ने हरीश से कहा कि जहाँ खुदाई की जा रही है, वहाँ नीचे जिओ का केबल भी गया हुआ है, अतः इसका ध्यान देकर केबल खुदवाई जाए, इतना सुनते ही हरीश भड़क गए और गाली देने लगे, हरीश यहीं नही रुके उन्होंने पीड़ित के साथ जमकर मारपीट भी की, जिससे घबराकर मैं भाग गया , फिर 29 जून को जब मैं दोबारा यहाँ वापस आया तो, फिर हरीश के द्वारा गालियाँ दी गई और मारपीट की गई।
पीड़ित की शिकायत को पुलिस ने दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed