केन्द्रीय विद्यालय झगराखंड द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट प्लोग्गिंग दौड के रुप में गाॅधी जयंती के अवसर पर व्यापक सफाई अभियान

0

झगराखांड। बीते 02 अक्टूबर 2019 गांधी जयंती के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय झगराखांड में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत प्लोग्गिंग दौड कार्यक्रम का प्रारंभ राम प्रसाद चैहान, अनुविभागीय दंडाधिकारी मनेन्द्रगढ़ वाय.के. सोलंकी, प्राचार्य केंन्द्रीय विद्यालय झगराखंड एवं  ओ.पी. कारोले वरिष्ठ प्रबंधक (कर्मिक/कल्याण) एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के नेतृत्व में हरी झडी दिखा कर प्रारंभ किया प्लोग्गिंग दौड केंन्द्रीय विद्यालय झगराखांड से प्रारंभ होकर स्थानीय बाजार झगराखांड तक प्रस्तुत की गई, जिसमें 500 से अधिक छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं शिक्षको ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये मुख्य अतिथियों का स्वागत केंन्द्रीय विद्यालय झगराखांड के स्काउट एण्ड गाइड के कलर पार्टी द्वारा स्काउट मास्टर बृजभान राम के मार्गदर्शन में किया गया। फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत प्लोग्गिंग दौड़ कार्यक्रम का मुख्य उददेश्‍य स्वच्छ भारत प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबन्ध कालोनियों एवं बाजार इत्यादि को स्वच्छ बनाना था। इस कार्यक्रम के दौरान राम प्रसाद चौहान, अनुविभागीय दंडाधिकारी मनेन्‍द्रगढ, वाय के सोलंकी, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय झगराखांड एवं ओ.पी. करोले वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक/कल्याण) एसईसीएल हसदेव क्षेत्र, एवं छात्र-छात्राओं द्वारा झगराखंड में पेपर बैग एवं कपडे़ के थैले वितरित कर तथा रैली के माध्यम से नो यूज आफ प्लास्टिक हेतु संदेश प्रसारित किया गया एवं दुकानदारों को प्लास्टिक पर पूर्णबन्ध हेतु जानकारी भी दी गई।  कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग विश्‍वजीत चौधरी , क्षेत्रीय महाप्रबंधक एसईसीएल हसदेव क्षेत्र का रहा एसईसीएल हसदेव प्रबंधक द्वारा टोपियों का वितरण एवं अस्मिता इंटरप्राइजेज, झगराखांड एवं केशरी फर्नीचर मनेन्द्रगढ़ द्वारा हाथ के दस्ताने व मास्क प्रदान किए। वही सेन्ट्रल बैंक नार्थ झगराखांड चन्दन भोजनालय एवं तिवारी रेट्रोरेंट मनेन्द्रगढ द्वारा फलाहार एवं स्वल्पाहार की पर्याप्त व्यवस्था कर फिट इंडिया मूवमेंट केे अंतर्गत प्लोग्गिंग दौड कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed