केरहा धाम प्यारी में हुआ भागवत और मेला का आयोजन
(प्रकाश कुमार तिवारी- 9406747199)
कोतमा:- आज बशन्त पंचमी के शुभ अवशर में प्यारी नम्बर 02 में केरहा धाम में कुछ दिनों से भागवत कथा का आयोजन चल रहा है जिसमे कथा का प्रयोजन रख कर ग्रामीण वाशियों का धार्मिक स्थल में आना जाना भीड़ भाड़ और पुजा पाठ करके मेला का भृमण करते हुए बड़े उत्साह और बच्चों के खुशियों के लिए सभी परिवार सहित मेला का आनंद लेते हुए मेला का और भागवत कथा के भंडारा में सहयोग देते हुए ग्रामीण जन मौजूद रहे , जिसमे कुछ पुलिस कर्मचारी भी मेला में शांति व्यवस्था बनाये रखने में मदद किये। साथ ही अनिल शर्मा अधिवक्ता, चंदन पांडेय अधिवक्ता, दीपक त्रिपाठी तथा प्रकाश कुमार तिवारी पत्रकार भी मेला और भागवत कथा का श्रवण एवम उत्साह के साथ घूमते नजर आए । यह आयोजन प्रत्येक वर्ष बशन्त पंचमी के दिन आयोजित किया जाता है माना जाता है कि यह धार्मिक स्थल के नाम से भी जाना जाता है।