कॉलरी से रिटायर कर्मी लापता
Ajay Namdev-7610528622
बिजुरी। थाना क्षेत्रातंर्गत गृजेश मिश्रा पिता स्व. श्याम नारायण मिश्रा गत 12 जून से लापता होने से परिजन काफी परेशान हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिजुरी नगर वार्ड क्रमांक 12 निवासी कालरी से सेवानिवृत्त गृजेश मिश्रा पिता श्याम नारायण मिश्रा उम्र लगभग 66 वर्ष जो 12 जून की शाम 5 बजे के करीब घर में बिना बतायें कहीं चले गये जिनके पास एक छोटा झोला हैं जो आज दिनांक तक वापस नही लौटे। परिजनों के खोजबीन करने के बाद नही मिलने पर जिसकी सूचना बिजुरी थाने में दी जिस पर बिजुरी पुलिस द्वारा गुम इंसान दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है। परिजनों द्वारा बताया गया की कुछ दिन पूर्व उनके दमाद का सड़क दुर्घटना होने से निधन हो गया था, दाह संस्कार के बाद घर लौटने के बाद उसी शाम से बिना बतायें घर से निकल गये और घर वापस नही लौटे।