कोतमा। जिले का सबसे बडा जुए का फड कोतमा में शुरू
shrisitaram patel-9977922638
जिले का सबसे बडा जुए का फड कोतमा में शुरू
कोतमा। नगर सहित आस-पास के दर्जनों ठीहों में बदल-बदल कर जुआरियों ने फिर जिले का सबसे बडा जुए का फड कोतमा नगर को बना लिया है। ताजुब तो तब होती है, जब जुआरियों का पूरा खाका पुलिस के पास होता है और पुलिस इससे अंजान बनी होती है। कालरी क्षेत्र में वर्षो से इस जुए के लत ने लोगों का परिवार तक बर्बाद हो गया, लेकिन जिम्मेदारों ने चंद फायदा के लिए जुआरियों को खुली छूट दे देते है, जिसके कारण आज यह अवैध क्रियाकलाप ज्यादातर लोग लालच में आकर अपने मेहनत के धन को बर्बाद कर देते है।
मिलीभगत का खेल
मिली भगत से जुए खाने संचालित हो रहे है, वार्ड क्रमांक 7 में पेट्रोल पंप के बाजू से एक खाली पड़े बाडें में प्रतिदिन लाखों रुपए की जुअे की होली खेली जाती है कोतमा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी, माफिया और अपराधी ज्योति पेट्रोल पंप के पास स्थित बाडे में संचालित हो रहे जुआ के फड में एकजुट होकर युवा पीढ़ी को जुए और सट्टे की लत की ओर धकेल रहे हैं। पुलिस से सांठगांठ कर जुआ की महफिले सजाने लगे है, सुबह से ही अराजक तत्वों व जुआरियों का जमावडा उमडने लगता है जिससे आसपास के लोग भयभीत बने हुये है।
नगर में ही जुए का फड
शहर में पूर्व की भांति विभिन्न स्थानों पर जुए की महफिलें सजने लगी है। विगत 4-5 महीनों से जुआडखाने खाकी और खादी की आड में खुलेआम संचालित होते रहे। कोतमा व भालूमाडा पुलिस व मुख्यालय पुलिस के मिलीभगत से फिर जुये की महफिलें सजाना शुरू कर दी है। जुए के अड्डों पर खुलेआम शराब भी बेची जाती है। बताया जाता है कि वार्ड क्रमांक 5 में पीपल पेड़ के पास मंडल के मकान में, वार्ड क्रमांक 7 में ज्योति पेट्रोल पंप के बाजू से स्थित बाड़े में,वार्ड क्रमांक 10 में जंगल में और वार्ड क्रमांक 12 में खाली पड़े क्वार्टर और नर्सरी में पुलिस को हफ्ता देकर खुलेआम में फड़ का संचालन कर रहे हैं।
पैरीचूहा में भी फड़
विगत 2 माह से कोतमा पुलिस की मेहरबानी और सांठगांठ से कोतमा का व्यापारी पैरीचूआ में प्रतिदिन सुबह और शाम जुए का फड़ का संचालन किया जा रहा है बताया जाता है की कोतमा बाजार स्थित व्यापारी के द्वारा अलग अलग समय में अलग-अलग जगह सांठगांठ से जुए की फड़ का संचालन किया जा रहा है सूत्रों के मुताबिक पुलिस को हफ्ता देकर फड का संचालक निर्विघ्नं होकर लंबी बाजी खिलाते हैं वही कोतमा में पदस्थ थाना प्रभारी की अनदेखी से कोतमा में जुआ तथा सट्टे के कारोबार पूर्णता निरंकुश लगा हुआ है।