कोयलांचल में एक बार फिर से गुलजार हो चुका है सट्टे का व्यापार @ पुलिस की भूमिका पर उठ रहे कई अनकहे सवाल
Santosh Sharma:
धनपुरी-मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने जीरो टोलरेंस की नीति लागू करने की रूपरेखा तैयार की थी लेकिन सरकार की यह मंशा अमलाई थाना क्षेत्र की सीमा के अंदर आते ही दम तोड़ देती है वर्तमान समय में अमलाई थाना क्षेत्र अवैध कार्यों को अंजाम देने वालों के लिए जन्नत बन चुका है थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब की बिक्री मादक पदार्थ अवैध गांजे की बिक्री जगह-जगह दर्जनों की संख्या में संचालित अवैध अहाते कुकुरमुत्तों की तरह जगह-जगह संचालित कबाड़ की दुकानें पहले ही थाने की शान बढ़ा रही थी अब थाना क्षेत्र अंतर्गत सट्टे का अवैध व्यापार एक बार फिर से पूरे शबाब पर है एक का अस्सी करने वाले नए और पुराने खिलाड़ी सट्टे के अवैध बाजार को एक बार फिर से गुलजार करने की पूरी रूपरेखा बना चुके हैं सट्टा कोयलांचल क्षेत्र में कौन खिला रहा है यह बात क्षेत्र का हर बाशिंदा जानता है नहीं जानती है तो सीधी साधी अमलाई पुलिस शायद इसीलिए सट्टे के अवैध कारोबारी दिन दूनी रात चौगुनी की रफ्तार से अपने व्यापार को बढ़ाने में लगे हुए हैं
पूरा कोयलांचल जकड़ चुका है सट्टे के मायाजाल में-अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयलांचल क्षेत्र सट्टे के मायाजाल में पूरी तरह से जकड़ चुका है जगह-जगह सटोरियों के गुर्गे बुकिंग लेने में व्यस्त हैं वर्षों की तरह धनपुरी नंबर 3 आज भी इस अवैध व्यापार का मुख्य केंद्र है इसकी परिधि में चारों ओर सटोरियों के गुर्गे खेल चुके हैं विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनपुरी नंबर 3 में देसी दारू भट्टी के पास अवैध अहाता संचालित करने वाला एक व्यक्ति अवैध दारू की बिक्री करने के साथ-साथ सट्टे की बुकिंग भी खुलेआम कर रहा है सोहागपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के पास भी क्षेत्र की जनता को तीर्थ यात्रा कराने वाले महाराज बुकिंग लेने का काम देख रहे हैं और भक्तजनों को एक रुपए का 80 रुपये वाला प्रसाद वितरित कर रहे हैं मादक पदार्थ गांजे की अवैध बिक्री का गढ़ बन चुके अमराडंडी में सट्टे के अवैध व्यापार ने भी अपने पैर जमाना शुरू कर दिया है अमराडंडी में दादू भाई घूम घूम कर संजू के साथ एक के 80 के व्यापार को बढ़ाने में जी जान से लगे हुए हैं बुकिंग लेने वाला चाहे स्कूली बच्चा हो या फिर कोई बूढ़ा इन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आजकल मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से अंको की बुकिंग ली जा रही है कोयलांचल क्षेत्र में सुभाष चौक के पास नाई के आड़ में भाऊ खाई के व्यापार को दिन रात बढ़ाने में लगा हुआ है इसी तरह धनपुरी नंबर 3 में खोटी हो चुकी पुरानी अशरफिया फिर से मार्केट में चलने लगी है पुरानी अशरफिया अपने अनुभव के आधार पर ढूंढ ढूंढ कर पुराने ग्राहकों को एक बार फिर से सट्टे का कारोबार शुरू हो चुका है की जानकारी जोर शोर से दे रहे हैं रेलवे कॉलोनी में सट्टे के अवैध काम को अंजाम देने के कारण कई बार पुलिसिया कार्यवाही का सामना कर चुके जुए के बेताज बादशाह जीरा धनिया की आड़ में सट्टे का काम संभाल रहे हैं बनारसी पान का शौकीन पुराना बुकिंग अपने पुराने अंदाज में सट्टे के अवैध व्यापार में दिन रात मेहनत कर रहा है और जमकर एक के 80 का प्रचार प्रसार कर रहा है
जानकर अनजान बनने के खेल में महारत स्थानीय पुलिस को-वर्षों से कोयलांचल क्षेत्र में सट्टे का अवैध व्यापार कोढ में खाज साबित हो रहा है क्षेत्र में हर किसी को इस बात की जानकारी है कि पूरा कोयलांचल अंको के मायाजाल में जकड़ चुका है इसके बाद भी स्थानीय पुलिस इन सब से अनजान बनने का ढोंग रच रही है थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी भी प्रकार की कार्यवाही इस अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए नहीं की जाती है स्थानीय पुलिस की भूमिका कार्यवाही ना करने से संदेह के हजारों प्रश्न खड़ा करती है