कोरोना अलर्ट : किसी भी प्रकार के सवालों के लिए सीधे “WHO” से जुड़कर सवाल पूछे
भोपाल। कोरोना को लेकर समाज में तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई है पूरे विश्व के सामने आज करो ना एक चुनौती बनकर खड़ा हुआ है बीते सप्ताह भर में देश में लगातार करुणा के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ इस बात को लेकर पूरी तरह गंभीर है डब्ल्यूएचओ ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी प्रसारित कर इस संबंध से जुड़े आम लोगों के कई सवालों के जवाबों के लिए हेल्पलाइन नंबर और टोल फ्री नंबर चालू किए हैं करो ना की बीमारी से किस तरह बचाया जाए और उसके लक्षण को कैसे पहचाना जाए संकट के समय पर कहां कॉल किया जाए इस तरह की कई जानकारियां आम जनों की मदद के लिए जारी की गई हैं
यह भारत सरकार के कोरोनावायरस (COVID-19) हेल्पडेस्क जागरूकता पैदा करने और आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए है।
किसी भी आपात स्थिति के लिए ?
* हेल्पलाइन: * 011-23978046 * | टोल-फ्री नंबर: * 1075 *
N ईमेल: *ncov2019@gov.in*
कृपया निम्न विकल्प option में से चुनें
* ए * कोरोनावायरस क्या है और इसके लक्षण क्या हैं?
* B. * कोरोनावायरस कैसे फैलता है?
* सी। * कोरोनावायरस के जोखिम को कैसे कम करें?
* डी। * एम्स-निदेशक द्वारा व्यावसायिक सलाह
* ई। * कोरोनावायरस पर अधिक जानें
* F. * सहायता कहाँ से प्राप्त करें?
*Tip: मेनू विकल्पों का चयन करने के लिए आप * A *, * B *, * C *, * D *, * E *, * F * टाइप कर सकते हैं।