कोरोना अलर्ट@ गांव के द्वार में बैरियल लगा के सरपंच ने पंचो के साथ सम्हाला सुरक्षा का मोर्चा
बैरियल लगाकर सरपंच पंच ने शुरू की गांव की परहेदरी,
जन-जन को करे जागरुक ये अब हमारी भी जिम्मेदारी✍
सरपंच का डंडा रोकेगा महामारी रथ का झंडा
प्रकाश जायसवाल-
अपने अपने स्तर पर जन जागरूकता के तहत महामारी को रोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ी जा रही है लगभग महीने भर बाद कोरोना का आगाज शहडोल में हो चुका है जिसके चलते प्रशासन पुलिस का सहयोग और स्वयं की सुरक्षा के लिए एक अद्भुत पहल देखने को मिली जहां पुलिस अधीक्षक से बात करके गांव के सरपंच ने खुद गांव के द्वार में बैरियर लगाकर आने जाने वाले लोगों की पूछताछ एवं जागरूकता का कार्य शुरू किया है।
ग्राम पंचायत कल्याणपुर के ग्राम विचारपुर में शहडोल से बिचारपुर बस्ती की सड़क पर बैरियर लगाकर सरपंच शीतल सिंह टेकाम व पंच धूंधा बैगा, गोल्ला बैग, लालवा बैगा सहित ग्रमीणों ने शहडोल से विचारपुर बस्ती में बाहरी व्यक्तियो का प्रवेश वर्जित करके अपने गांव को सुरक्षित करने का फैसला लिया है। वही कल्याणपुर के 3 स्थानों को भी सील करने की तैयारी शुरू कर दी है।
बारी बारी से होगी पहरेदारी-
सरपंच ने अपनी पूरी टीम के साथ सभी पंचों को आगाह किया है कि वह बारी-बारी से बैरियल में खड़े होकर आने जाने वाले लोगों की पूछताछ करेंगे एवं जागरूकता का एक मिशन चलाएंगे साथ ही सरपंच ने सभी ग्राम वासियों से अपील भी की है कि कोरोना के प्रति जागरूक हों और स्वयं की रक्षा करें सरपंच के इस पहल की सराहना स्वयं पुलिस अधीक्षक शहडोल सत्येंद्र शुक्ला ने की है।