कोरोना की दस्तक ! से घबराया अंचल@ होने लगी प्रार्थनाएं….हे ईश्वर, रहम कर, महिला को स्वस्थ कर….. रिपोर्ट को निगेटिव कर दे….
कोरोना वायरस संक्रमित महिला के भेजे सैंपल!
आज आएगी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो जिले का होगा पहला मामला
शहडोल के धनपुरी नगरपालिका अंतर्गत निवासरत महिला हुई बीमार
कोरोना संकट को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है कलेक्टर के निर्देश के बाद सीमाएं सील कर दी गई हैं निकाय क्षेत्रों में साफ-सफाई का ध्यान तथा बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग व संदिग्धों को आइसोलेट किया जा रहा है आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को होम आइसोलेट करने की खबर है वही धनपुरी नपा क्षेत्र की निवासरत महिला की हालत गंभीर होने के बाद उसके सैंपल और बाद में महिला को भी जबलपुर रेफर करने की खबर है हालांकि आज रिपोर्ट आने के बाद ही ही मामला साफ हो पाएगा।
शहडोल । जिले की धनपुरी नपा के वार्ड नम्बर 24 में कोरोना से संक्रमित महिला के जबलपुर रेफर और कलेक्टर व एस पी के वहाँ निरक्षण के बाद आज सभी को रिपोर्ट के आने का इंतजार है,
पूरे अंचल के लोग अब ईश्वर, अल्लाह, जीजस और वाहेगुरु से प्रार्थना करने में जुट गए है, लोगों ने घरों से निकलना खुद ही बंद कर दिया है, वहीं सेलफोन पर एक दूसरे का हाल और महिला के संदर्भ में जानकारी साझा कर रहे हैं साथ ही एक दूसरे से ऊपरवाले से प्रार्थना की गुजारिश भी कर रहे है…..
हे ईश्वर, रहम कर, महिला को स्वस्थ कर….. रिपोर्ट को निगेटिव कर दे….
वहीं शनिवार की शाम कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह के साथ ही पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला और उनके निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग की पूरी टीम 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रही हैं, पुलिस ने जहां धारा 144 और टोटल लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़कों पर ही अपने को झोंक दिया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी 24 घंटे जिला चिकित्सालय सहित विकास खंडों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, अब तक आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को उनके घर पर ही आइसोलेट किए जाने के साथ ही कुछ लोगों को जिला चिकित्सालय में ऐड किया गया है, 14 दिनों के बाद उनकी जांच होगी, इसके बाद ही स्पष्ट हो जाएगा कि संक्रमण बढ़ चुका है।
जबलपुर किया रेफर
नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत पुराने वार्ड नंबर 24 में रहने वाले के स्वास्थ्य में आई खराबी की चर्चा शनिवार को रही दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया, स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दोनों के सैंपल लिए गए, जिन्हें जबलपुर कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे जाने की खबर है, वहीं बाद में चिकित्सा अधिकारियों ने दोनों को ही संभवत: जबलपुर रेफर कर दिया है, यह खबर सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे जिले में फैल गई, हालांकि जब तक उन दोनों की रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक या कहना सर्वथा गलत होगा कि उन्हें कोरोना जैसी कोई बीमारी अपनी गिरफ्त में लिया है, चिकित्सा विभाग के सूत्रों की मानें तो आज दोपहर तक भेजे गए थे सेंपलों की रिपोर्ट आ जाएगी जिससे स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
सऊदी से लौटा था पति
उक्त दंपति के संदर्भ में यह बातें भी सामने आई कि बीते माह की 19 तारीख को पीडि़त महिला का पति सऊदी अरब से लौटा था कुछ दिन घर में रहने के बाद वह जबलपुर चला गया था, बीते दिनों ही वह जबलपुर से लौटा, इस दौरान 18 से 20 मार्च के दौरान महिला की तबीयत खराब होने लगी, शनिवार को जब उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया तो महिला की तबीयत काफी खराब थी, हालांकि महिला के पति जो जबलपुर और सऊदी गए थे, उसकी तबीयत महिला की अपेक्षा काफी ठीक थी, यह भी खबर है कि चिकित्सकों ने दोनों के नमूने लेकर जांच के लिए जबलपुर भेजे हैं और उसके बाद दोनों को ही जबलपुर रेफर कर दिया गया, आज दोपहर तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि महिला के भेजे गए सैंपल के बाद क्या रिपोर्ट आती है।
बुखार के साथ सांस लेने में दिक्कत
बुढ़ार बीएमओ सचिन कारखुर से मिली जानकारी अनुसार शहडोल जिले के वार्ड नं 24 आलमगंज में लंबे समय से अपने दो बच्चो के साथ राह रही महिला का पति अभी हाल के ही सात समुंदर पार साऊदी अरब (अबूधावी) से लौटा है। जिसके कुछ ही दिन बाद से महिला की बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। जिसके बाद शनिवार को महिला की हालत ज्यादा बिगड़ गई और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बुढ़ार बीएमओ सचिन कारखुर को कोरोना वायरस के संदिग्ध की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही बीएमओ कारखुर मौके पर पहुंच डॉक्टरी परीक्षण कर जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।
संपर्क में आये लोग होंगे होम आइसोलेट
इस मामले की सामने आने के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी संबंधित क्षेत्र का दौरा किया, खबर यह भी है कि उक्त दंपत्ति के आवास के साथ ही आसपास के क्षेत्र को भी सील किया जाएगा, यही नहीं अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो आसपास का पूरा एरिया न सिर्फ सील किया जाएगा, बल्कि उन लोगों की भी सूची बनेगी, जिनसे उक्त दंपत्ति बीते दिनों में संपर्क में रहे हैं, ऐसे तमाम लोगों की सूची बनने के बाद उन सब लोगों को होम आइसोलेट किया जा सकता है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के धनपुरी दौरे के बाद कोयलांचल में यह चर्चा आग की तरह फैल गई, लोगों के बीच तरह-तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलती नहींं हालांकि पुलिस सहित जिला प्रशासन ने इस संदर्भ में कड़ी चेतावनी देते हुए उन सभी लोगों को आगाह भी किया जो वायरस से जुड़ी झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से इस संदर्भ में पूर्व में भी जारी प्रेस विज्ञप्ति में किया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से यदि किसी ने भी झूठी अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।
एरिया होगा रडार पर
पीडि़त महिला से लिए गए सैंपल की आज जांच के बाद रिपोर्ट आ सकती है, यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो जिस क्षेत्र में महिला का घर है, उस घर के आसपास के सभी घर और लगभग कई किलोमीटर का एरिया पुलिस और प्रशासन की रडार पर होगा। सूत्रों की मानें तो एरिया को सील हो सकता है और आगे के एरिया को बफर जोन में रखा जाएगा, हालांकि शनिवार को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित स्वास्थ्य अमले की टीम, तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी आदि के यहां दौरे के बाद से ही पुलिस सख्त हो गई है और उन्होंने पीडि़त महिला के आवास पर आने-जाने की लगभग पाबंदी लगा दी है, यही नहीं नगरपालिका को भी हिदायत दी गई है कि आसपास के एरिया को पूरी तरह साफ और स्वच्छ करें, दोपहर को ही लगभग 300 मास्क, उस क्षेत्र में बांटे गए हैं। नागरिकों को बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है
पुलिस और अन्य अधिकारी बना रहे सूची
पीडि़त महिला के संदर्भ में यह बात भी सामने आई कि उसे सर्दी, खांसी और बुखार होने के बाद धनपुरी आजाद चौक के समीप स्थित पूर्व शासकीय चिकित्सक गौतम के यहां उसका इलाज चल रहा था, इस दिशा में भी पुलिस और प्रशासनिक अमले की टीम जांच कर रही है। उक्त चिकित्सक के अलावा उन लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है जो उस महिला के बाद चिकित्सक के पास दवा कराने गए थे, यही नहीं महिला के पुत्र और युवक के भतीजे को लेकर भी पुलिस और स्वास्थ्य अमला चौकन्ना हो गया है, युवकों की सूची बनाई जा रही है जिससे पीडि़त महिला का पति इस दौरान लगातार मिलजुल रहे थे।
कोयलांचल में दहशत का माहौल
सऊदी अरब से आने के बाद उक्त दोनों पति-पत्नी धनपुरी के बाजार में खरीदी करते रहे है। इतना ही नहीं उन्होंने दवा दुकान में दवा खरीदा, साथ ही एसटीएम से पैसे भी निकाले, इस दौरान अमलाई व धनपुरी में अक्सर घूमते नजर आए है। उनके कोरोना संभावना के बाद से कोयलांचल में दहशत का माहौल बना हुआ है।