कोरोना वारियर को सलाम 10 दिन बाद पहोंचे डॉक्टर का लोगों ने किया फूल बरसाकर किया स्वागत उतारी आरती..
(शम्भु यादव #9826550631)
शहडोल।देशभर में फैली महामारी में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में कोरोना वरियर्स डटकर खड़े हुए हैं हर कोई घर परिवार से दूर देश सेवा में अपने अपने कर्तव्य का पालन कर रहा है ऐसे ही एक कोरोना वरियर्स का वीडियो फेसबुक व्हाट्सएप पर काफी वायरल हो रहा है 10 दिन बाद हॉस्पिटल से घर लौटे एक डॉक्टर के सम्मान में कॉलोनी में उनके आने का स्वागत अभिनंदन किया गया।
10 दिन बाद लौटे डॉक्टर कोरोना ड्यूटी पूरी होने के बाद परिजनों और कॉलोनी वाशियों ने उनका उत्साह वर्धन किया। कोविड 19 के मरीजों का मेडिकल कोलेज में इलाज कर डॉक्टर 10 दिन बाद अपने घर कल शाम को लौटे हैं जहां उनके परिवार और सोसाइटी वालों ने एक हीरो की तरह ताली बजाकर उनका अभिवादन कर उनका स्वागत किया यह उत्साह देश के समाज की परिवार की सच्ची भावना को दर्शाता है ऐसे पल दिल को खुशी से भर देते हैं और उनके उत्साह वर्धन पर काम कर रहे ऐसे कोरोना वारियर्स पर गर्व है हमें । घर पहोचने पर सोसाइटी में लोगों ने फूल बरसाए , वही घरों की महिलाओं ने आरती उतारी तालिओ से अभिवादन किया।
माँ के तिलक से मुझे कोरोना जंग जितने की मिली प्रेरणा
10 दिन बाद पहोंचे अपने घर पर मेडिकल कॉलेज के डॉ जितेंद्र शर्मा के स्वागत अभिनन्दन में घर परिवार कालोनी वाशियों ने भरपूर उत्साह वर्धन किया वही घर पहोचते ही परिजनों को प्रणाम करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा इन्ही की कई सालों की मेहनत ने मुझे महामारी से लड़ने का मौका मिला और इन्ही आशीर्वाद से माँ के आशुओं ने मुझे विचलित होने नहीं दिया बल्कि माँ के तिलक से मुझे कोरोना जंग जीतने की प्रेरणा मिली।मैं माँ के इस प्यार का आजीवन ऋणी रहूँगा।कोरोना निगेटिव होकर मेडिकल कॉलेज से विदा किये तीनो ग्रामीण
जिले के ब्यौहारी व गोहपारू विकासखंड अंतर्गत रहने वाले 3 प्रवासी मजदूरों को बीते सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेडिकल कॉलेज मेंं इन्हें इलाज हेतु भर्ती किया गया था, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा प्रवासी मजदूरों की लगातार सेवा करने के बाद उनके सैंपल दोबारा और तीसरी बार कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे, प्रथम बार को छोड़कर बाद में भेजे गए सभी सैंपल कोरोना नेगेटिव पाए गए, यही नहीं लगातार उपचार करने के बाद कोरोना वायरस संक्रमित तीनों मरीज अब पूरी तरह सेे स्वस्थ हो चुकेे हैं और उन्हें किसी भी तरह का संक्रमण या कोई भी बीमारी ना होने के कारण आज सोमवार को मेडिकल कॉलेज से तीनों कोरोना मरीजों को छुट्टी दे दी गई ।
इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ मिलिंद शिकालकर, नोडल अधिकारी डॉ नागेन्द्र सिंह, डॉ एस के शुक्ला, चिकित्सको की टीम में डॉ रूपेश गुप्ता, डॉ जीतेन्द्र शर्मा, डॉ विमल प्रजापति, डॉ अखिलेश पराते, डॉ आशीष तिवारी के साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी चौधरी, सिविल सर्जन डॉ विक्रम बारिया ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।