कोरोना संकट से परे, इन दुकानदारों को थी धंधे की फिक्र, पुलिस ने की कार्यवाही

0

(शुभम तिवारी)
शहडोल। पूरा देश ही नहीं समूचे विश्व को रोना नामक वायरस के संकट से जूझ रहा है जनता कर्फ्यू के बाद अभी से कुछ देर पहले रात्रि 8:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 21 दिनों के लिए पूरे देश में लाक डाउन की घोषणा की है, साथ ही अपील की है कि लोग एक दूसरे से दूर रहे और दिए जा रहे आदेशों को अपनी व अपने परिवार की हिफाजत के लिए उसका पालन करें।

समाज में एक वर्ग ऐसा भी है,जिन्हें न तो ऐसे आदेशों की फिक्र है और नहीं कोरोना जैसी महामारी का कोई डर, उन्हें तो सिर्फ अपने धंधे और रुपए कमाने की फिक्र है, शहडोल शहडोल कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह द्वारा इस संदर्भ में लगातार आदेश जारी किए गए और आम जनों की राहत के लिए किराना,सब्जी, दूध डेयरी, पीडीएस आदि की दुकानें खोलने के लिए समय निर्धारित किया गया था और यह स्पष्ट किया गया था कि पूरे जिले में धारा 144 लागू की गई है, माननीय पुलिस अधीक्षक शहडोल सत्येंद्र कुमार शुक्ला के द्वारा निर्देश का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे।

लेकिन अधिकारियों की लगातार समझाइस के बाद भी संभागीय मुख्यालय के कुछ दुकानदार लाभ के फेर में निर्धारित समय से परे हटकर दुकान खोल रहे थे, लगातार शिकायतें मिलने के बाद तथा कोरोना के वायरस के फैलने के संक्रमण को रोकने के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा लगभग दर्जन भर दुकानदारों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई।

इन दुकानदारों के खिलाफ हुई कार्यवाही

कोतवाली पुलिस द्वारा शहडोल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले सत्यम गुप्ता पिता अजय गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी कल्याणपुर किराना दुकानदार के अलावा मोहम्मद इस्माइल पिता मोहम्मद यूसुफ उम्र 40 वर्ष निवासी कल्याणपुर किराना दुकानदार, रामप्रताप साहू पिता अयोध्या साहू उम्र 65 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती किराना दुकानदार,राजेंद्र गुप्ता पिता राम भरोसे गुप्ता उम्र 57 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती किराना दुकानदार, मोहम्मद असलम पिता युसूफ उम्र 34 वर्ष निवासी कल्याणपुर किराना दुकानदार, रोहित पिता फूलचंद केसरवानी उम्र 22 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती किराना दुकानदार,नत्थू पिता श्यामलाल केसरवानी उम्र 60 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती मिठाई दुकानदार के खिलाफ आज कोतवाली पुलिस ने धारा 188 भारतीय दंड विधान के तहत कार्यवाही कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी, उपनिरीक्षक गोविंद भगत, ऋषिराज, राकेश बागरी, महेंद्र शुक्ला, हरेंद्र सिंह,आशीष तिवारी, अजीत यादव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed