कोल माफिया पर पुलिस का शिकंजा@ बुढार में अवैध कोयला लोड करते जेसीबी और ट्रक जप्त

0

कोल माफिया पर पुलिस का शिकंजा@ बुढार में अवैध कोयला लोड करते जेसीबी और ट्रक जप्त
(अनिल तिवारी)


बुढ़ार । रविवार की सुबह बूढ़ार पुलिस को माफिया के खिलाफ चलाई जा रही कार्यवाहियों में बड़ी सफलता मिली है, पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाहा के निर्देशन में हो रही कार्रवाईयों में एक और बड़ी कड़ी जुड़ गई है, बुढ़ार पुलिस ने आज सुबह करीब 7:30 बजे के आसपास बुढ़ार के सर्किट हाउस चौराहे के समीप एक बाड़े में अवैध रूप से रखा गया कोयला ट्रक में लोड करते समय जब किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान सहित थाने के लगभग स्टाफ मौजूद थे, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने इस संदर्भ में बताया कि सुबह 7:00 बजे के आसपास मुखबिर से सूचना लगी की एलआईसी, सर्किट हाउस के पास अवैध रूप से रखा गया है, लगभग 25 टन कोयला रखा गया था, जो एक ट्रक में जेसीबी से लोड किया जा रहा था, जिसे कोल माफिया बाहर बेचने की फिराक में थे, इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने छापामार कार्यवाही की ।
साथ ही इसे थाने लाया गया है पुलिस सूत्रों के अनुसार जो ट्रक जप्त गई है वह बुढ़ार के किसी रिंकू गुप्ता की बताई गई है,ट्रक चालक सोनू सिंह पिता अर्जुन सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी चांदपुर थाना पाली जिला उमरिया हाल निवास पांडव नगर शहडोल बताया गया है, ट्रक क्रमांक एमपी 33h 0 841 रिंकू गुप्ता की है, वही जो जेसीबी अवैध कोयले को लोड कर रही थी, उसका क्रमांक mp18DA 0545 बताया गया है, जिसे विजय सिंह पिता प्रेम सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी थाना जिला सतना बताया गया है , फिलहाल पुलिस ने जेसीबी और ट्रक को थाने लाया गया है और उस पर कार्यवाही की जा रही है, पुलिस द्वारा लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही अवैध माफिया के खिलाफ की गई है, पुलिस अधीक्षक अनिल कुशवाहा के नेतृत्व में कोयला माफिया और भू माफिया के खिलाफ लगातार की जा रही है, जिससे क्षेत्र के माफिया में हड़कंप की स्थिति निर्मित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed