कोविड – 19 के ख़ात्मे की जंग में समाजसेवी देवेंद्र प्रताप सिंह बुहाना का योगदान जारी

0

रायपुर। ज़रूरतमंदों की तहेदिल से मदद करना,पर्यावरण के प्रति हमेशा सजग और सचेत रहना, साथ ही पशु पक्षियों और प्रकृति के संरक्षण में हमेशा अपना योगदान देना,यह पहचान है समाज सेवी देवेन्द्र प्रतापसिंह बुहाना की। सभी जानते हैं इस समय सम्पूर्ण विश्व कोरोना वायरस जन्य महामारी से जूझ रहा है ।इस कारण बहुत से समाजसेवी और सामाजिक संगठन स्वेच्छा से अपना सहयोग दे रहे हैं, इसी कड़ी में श्री देवेन्द्र प्रतापसिंह बुहाना और उनकी टीम भी लॉकडाउन के दिन से ही इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिये सेनेटाइजर्स प्रदान कर रहे हैं

उनका मानना है कि इस माहमारी की जंग को हम सब को मिल कर लड़ना है ।सावधानी और सतर्कता से देश ये जंग जरूर जीतेगा ।श्रीबुहाना ने जनता से अपील करते हुए कहा कि फिलहाल कोरोना से जंग के लिए सबसे जरूरी है सोशलडिस्टेंसिंग, सभी लोग अपने घर पर ही सुरक्षित रहे ,अपनी सुरक्षा के लिए मास्क और सेनेटाइज़र का प्रयोग जरूर करें । उन्होंने इस जंग में रात दिन लोगो की सेवा के लिए तैनात डॉक्टर , नर्स , स्वास्थ्य कर्मचारियों और पुलिस के जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि ये सभी लोग देश हित में अपनी जान की परवाह किये बिना रात दिन काम कर रहे है, देश के ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा भी फर्ज बनता है कि हम सब इनका सम्मान करें और इनका ध्यान रखें ।श्री बुहाना और उनकी टीम, ज़रूरतमंदों और पुलिस के जवानों को अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं और संकट की इस घड़ी में मददगार बन कर लोगों तक मदद पहुँचा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed