खनिज निरीक्षक सुरेश कुलस्ते निलंबित

0

(Amit Dubey 8818814739)
शहडोल । कलेक्टर ललित दाहिमा ने खनिज निरीक्षक सुरेश कुमार कुलस्ते को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। श्री कुलस्ते 11 जून से 13 जून तक आकस्मिक अवकाश में गये थे तत्पष्चात् 15 दिवस पितृत्व अवकाश का आवेदन कार्यालय में भेजा गया। रेत खदानो की जानकारी समय पर शासन द्वारा चाहे जाने के कारण पितृत्व अवकाश का आवेदन पत्र स्वीकार नही करने के संबंध मंे प्रभारी अधिकारी खनिज के द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम सूचना भेजी जाकर उन्हे कार्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया गया किंतु श्री कुलस्ते कार्यालय में उपस्थित नही हुए, इनकी अनुपस्थित होने की दशा पर खनिज शाखा एवं प्रभार की नस्तियॉ तथा प्रकरण लम्बी समयावधि लंबित रहने के कारण प्रकरणो निर्णय लेने में अनावश्यक बिलंब हुआ है। श्री कुलस्ते का यह कृत्य शासकीय दायित्वो के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्षित करती है। 19 जून को कलेक्टर द्वारा स्वयं श्री कुलस्ते मोबाइल फोन पर शाासकीय कार्य को देखते हुए 20 जून 2019 को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया गया, किंतु श्री कुलस्ते 20 जून 2019 तक कार्यालय में उपस्थित हुए। सुरेश कुलस्ते खनिज निरीक्षक यह कृत स्वेच्छाचारिता एवं अनुषासन हीनता का परिचायक है। अतः श्री कुलस्ते खनिज निरीक्षक को निलंबित किया जाकर उनका निलंबन अवधि मंे मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी जैतपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि मंे श्री कुलस्ते को शासन द्वारा नियमानुसार निलंबन भत्ता देय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed