खनिज राजस्व वसूली में अनूपपुर ने मारी बाजी
ढ़ाई सौ करोड़ का आंकड़ा किया पार
(सीताराम पटेल+91 99779 22638)
अनूपपुर। खनिज संसाधन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में दिये गये लक्ष्य के विरूद्ध रिकार्ड राजस्व वसूली कर शासन के खजाने को माला-माल करने के साथ ही प्रदेश में जिले के नाम नया कीर्तिमान भी स्थापित किया गया है, पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में वित्तीय वर्ष 2018-19 में रिकार्ड वसूली की गई है, संभागायुक्त शोभित जैन, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रभारी खनिज अधिकारी राहुल शांडिल्य और विभागीय अमले ने राजस्व वसूली में कीर्तिमान रचा है।
जमा हुए 273 करोड़
आलाधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन और निर्देशन में खनिज विभाग ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य के विरूद्ध 273.30 करोड़ रूपये के खनिज राजस्व की वसूली कर शासन के खजाने में जमा कराई गई है। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 से इस बार का लक्ष्य बड़ा था, लेकिन लगन और मेहनत से इसे पार करने में खनिज अमले ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
मिला अतिरिक्त राजस्व
खनिज राजस्व वसूली तो शासन के खजाने में पहुंची ही, इसके अतिरिक्त ग्रामीण अवसरंचना तथा सड़क विकास कर के रूप में 89.74 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया गया। साथ ही जिला खनिज प्रतिष्ठान (डीएमएफ) में वितीय वर्ष 2018-19 में रुपए 31.29 खनिज विभाग द्वारा जमा कराए गए, एनएमईटी ट्रस्ट में 5.01 करोड़ जमा करवाए गए।
280 प्रकरण भी हुए दर्ज
प्रभारी खनिज अधिकारी राहुल शांडिल्य ने बताया कि वित्तीय वर्ष में विभाग के द्वारा अवैध खनन, भण्डारण और परिवहन के कुल 280 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये, जिसमें जुर्माने के तौर पर शासन के खजाने में 63 लाख 47 हजार 653 रूपये जमा कराये गये, विभाग की टीम की सक्रियता की वजह वर्ष 2018 -19 में खनिजों के अवैध उत्खनंकर्ताओं तथा परिवहनकर्ताओं के विरुद्ध सतत कार्रवाई की गई।