खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई @ जेसीबी, हाईवा सहित तीन अन्य वाहन जप्त
बटूरा खदान में खनिज अधिकारी ने की कार्यवाही
(सुधीर शर्मा-9754669649)
शहडोल । मुखबिर की सूचना पर खनिज विभाग ने आज तड़के शहडोल और अनूपपुर जिले की सीमा से होकर गुजरने वाली बटुरा ग्राम के समीप हो रहे रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है खनिज अधिकारी सुश्री फरहत जहाँ और खनिज अमले द्वारा आज तड़के 5:00 बजे यहां छापामार कार्यवाही की गई, जिसमें एक जेसीबी एक हाईवा सहित एक ट्रैक्टर जप्त किए गए वहीं एक मेटाडोर व ट्रेक्टर खाली भी नदी के समीप मार्ग से जप्त किए गए, कार्यवाही के दौरान श्री सुश्री फरहत जहाँ के साथ खनिज निरीक्षक श्री कुलस्ते और अन्य विभागीय अमला मौजूद था।
यही नहीं कार्यवाही के तत्काल बाद खनिज निरीक्षक और खनिज अधिकारी के साथ मौके पर अमलाई थाना प्रभारी श्री नोटिया और बुढ़ार के नायब तहसीलदार सहित भारी संख्या में राजस्व अमला भी मौके पर जा पहुंचा , जप्त किए गए पांचों वाहनों को अमलाई थाने में खड़ा कराया गया है और उनके खिलाफ जांच और विवेचना की जा रही है गौरतलब है कि कल ही संभागायुक्त श्री जैन ने खनिज अधिकारी सहित अन्य ठेकेदारों की बैठक में अवैध कार्यों पर लगाम लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए थे संभाग आयुक्त के निर्देशों के अगले दिन ही खनिज विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो चुकी है।