खाना खा कर जीवेश सोया तो सोता ही रह गया संदेहास्पद मौत
Ajay Namdev- 7610528622
कोतमा- एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना कॉलरी में निवासरत जीवेश कुमार यादव की मौत संदेहास्पद स्थितियों में हो गई बताया गया कि 12 फरवरी को 3:30 बजे जिवेश सिंह व उसके साथ में कालरी में काम करने वाले उसके 20-25 साथी अपने कालरी सहकर्मी के रिटायरमेंट होने पर विदाई पार्टी मनाने के लिए लतार डेम गए थे जहां सभी लोग खाना पीना खाकर वापस आ गए लेकिन जिवेश सिंह खाना खा कर सो गया था और सोता ही रह गया ।भालू माडा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि 12 फरवरी को जमुना कॉलोनी में रहने वाले कालरी कर्मचारी कामता सिंह एवं रमाकांत सिंह का रिटायरमेंट होने पर विदाई पार्टी मनाने लगभग 25 लोग पास ही लतार डैम गए थे जहां सभी लोगों ने खाना पीना खाया और लोग वहीं आपस में बात करते रहे और कुछ लोग खाना खाकर वापस चले आए जबकि विदाई पार्टी में जमुना कालरी एसईसीएल कर्मचारी जीवेश कुमार यादव पिता वनस्पति यादव उम्र 55 वर्ष निवासी राजा बर वार्ड नंबर 7 जोकि जमुना कोतमा की दो नंबर खदान में इलेक्ट्रीशियन के पद पर पदस्थ हैं भी विदाई पार्टी में गया था जो खाना पीना खाकर वहीं पास में ही लेट गया था वहां विदाई पार्टी में गए अन्य लोग एक-एक करके अपने अपने घर वापस चले आएरात लगभग 9:30 बजे मोहन लोहार ने राम अवतार यादव को फोन किया कि स्वरूप सिंह तथा जीवेश यादव घर नहीं आए हैं लगता है यह लोग डेम पर ही हैं चलो उन्हें लेकर आते हैं तब मोहन लोहार राम अवतार व दो अन्य लोग लतार डैम पहुंचे जहां विदाई पार्टी मनाई गई थी वहां पर स्वरूप सिंह परेशान हालत में यहां-वहां टहल रहा था स्वरूप सिंह ने बताया कि जीवेश उठ नहीं रहा है जगाने का प्रयास भी किया तो भी नहीं उठा रहा है शंका होने पर साथियों ने जिवेश को जगाने का प्रयास किया और उसकी सांस को देखा तो पता चला कि सांस नहीं चल रही है तब तत्काल सभी लोगों ने जीवेश को लेकर कालरी अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने जीवेश को मृत बताया इसके बाद पूरी घटना की जानकारी रात में ही लगभग 3:00 बजे भालूमाडॉ थाने में की गई जहां भालू माडा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आज सुबह शव का पंचनामा व पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है बताया जाता है कि जीवेश सिंह की तीन बेटियां हैं जो बाहर पढ़ रही हैं और उसकी पत्नी व परिवार के लोग जमुना में निवासरत है विदाई पार्टी में गए साथियों का मानना है कि जीवेश यादव को सोते समय अटैक आ गया होगा जिसे कोई समझ नहीं पाया और उसकी मौत हो गई जबकि उसके साथ के लोग यह सोच रहे थे कि वह तो सो रहा है और इस बात पर किसी का ध्यान नहीं गया कि आखिर जीवेश के साथ अटैक जैसी कोई बात हो सकती है हालांकि सच्चाई जांच के पश्चात ही सामने आ पाएगी कि वाकई में जीवेश की मौत किन कारणों से हुई।
इनका कहना है-
राम अवतार यादव द्वारा थाने में जानकारी दी गई थी पीएम रिपोर्ट आने पर व अन्य तहकीकात करने के पश्चात ही मृत्यु का कारण सामने आ पाएगा जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है व उनके निर्देश पर जांच कार्यवाही की जाएगी
मनोज दीक्षित थाना प्रभारी भालूमाडॉ