खुशखबरी…सांसद हिमाद्री सिंह को प्रथम पुत्री की प्राप्ति, बधाइयों का लगा तांता
शहडोल। लोकसभा चुनाव में हाल ही में निर्वाचित हुई सांसद हिमाद्री सिंह को प्रथम पुत्री की प्राप्ति हुई है। खबर है कि सांसद प्रसव पीड़ा के दौरान जिला मुख्यालय के अमृता हॉस्पिटल में भर्ती थी जहां पर आज सुबह सकुशल बेटी ने जन्म लिया है। इसी के साथ ही अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मरावी पिता बन गए। खबर लगते ही समर्थकों और परिचितों द्वारा बधाइयों का सिलसिला शुरू कर दिया। वहीं अमृता हॉस्पिटल में बधाईदाताओ का हुजूम उमड़ने लगा है।