खड़े ट्रक से टकराई कार, 2 की मौत
( शुभम तिवारी-7879308359)
शहडोल। बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटकोना के पासएक खड़े ट्रक से एक कार के टकरा जाने से 2 लोगों की मौत हो गई, पुलिस के अनुसार ट्रक एनएच-43 पर खड़ा था, कार शहडोल से बुढ़ार की ओर जा रही थी, कार अनियंत्रित होने की वजह से खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में झारखण्ड के जसपाल सिंह और शरद सुरेन मौत हो गई, पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया है।