गरज चमक के साथ हो रही ओले की बारिश
फर्श और आँगन पर ओले का आनंद लेते बच्चे
शहडोल । जिले सहित आस-पास के क्षेत्रों में दोपहर के बाद का मौसम अचानक बिगड़ गया और अचानक बादल छा गए और शाम से ही बारिश होने लगी साथ में ओले भी गिरे ।बारिश के साथ कई जगहों पर ओले भी गिरे जिससे खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। इसके चलते किसानों को नुकसान होने की आशंका भी है। ग्राम लालपुर में तेज़ ओलावृष्टि हुई जिसके कारण रह चलते लोगो को वाहन चलाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा । बारिश और ओले के गिरने से फसलों को नुकसान हुआ ही साथ ही मौसम में ठंडक भी बढ़ गई हालांकि दिन में धूप निकली थी और मौसम ठीक था, लेकिन दोपहर होते-होते आसमान पर बादल छा गए और फिर देखते ही देखते तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। पहले तो बारिश रुक-रुक कर होती रही, फिर तेजी से होने लगी करीब १ घंटे तक बारिश के साथ बड़े आकार के ओले गिरे । बारिश के होने से ठंड के फिर से बढ़ जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि मौसम में काफी नमी आ गई है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में तेज हवाओं के साथ और बारिश होने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए हुए थे। पूर्वानुमान के मुताबिक, आगे आने वाले दिनों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है।
फर्श पर गिरे ओले का आनंद
शहर में शाम से ही बारिश ने माहौल बना रखा था शाम की बारिश में तो ओले नही गिरे लेकिन रात की बारिश में फर्श तो कही सेड की टीनो पर गिरती ओले की आवाजों व फर्श पर आँगन पर गिरे ओले का आनंद लेते बच्चे उत्साहित रहे।