गश्ती के दौरान एक शिकारी को वन कर्मियों ने किया गिरफ्तार
Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अहिरगवॉ के करपा बीट अन्तर्गत कोन्हाटोला के जंगल में विगत शाम को शिकार के लिए लगाए गए एक्सीलेटर वायर, लाईलोन की रस्सी से वन्य प्राणियो के शिकार करनें की सूचना मिलते ही कर्मचारियो द्वारा गस्ती के दौरान एक शिकारी को गिरफ्तार कर सामग्री जप्त की गई वही मौके का फायदा उठाते ही दो शिकारी फरार हो गए। शिवपूजन त्रिपाठी वन परिक्षेत्र अधिकारी अहिरगवॉ ने बताया कि रविवार की शाम वन कर्मचारियो के क्षेत्र भ्रमण दौरान सूचना मिली की बीट करपा अन्तर्गत कक्ष क्रं. पी.एफ. 93 कोन्हाटोला जंगल में कुछ व्यक्तियो द्वारा जंगली जानवरो के शिकार हेतु फंदा लगाया जा रहा है जिसे मौके पर गस्ती दल द्वारा देखा गया इस दौरान एक शिकारी इन्द्रपाल सिंह पिता शुद्धा सिंह गोंड़ नि0 कोन्हाटोला करपा को तीन सेट एक्सीलेटर वायर जिसमें लाईलोन की रस्सी से बॅधा है के साथ लोहे की बरछी जप्त की गई मौके का फायदा दो अन्य शिकारी भाग गए जिनकी तालास की जा रही है इस दौरान परिक्षेत्र सहायक करपा ब्रजभान सिंह अड़ाली, वनरक्षक रंजीत कुमार वनावल, ओम प्रकाश सिंह धुर्वे, रामगरीब कोल एवं सुरक्षा श्रमिक सक्का नायक की भूमिका अह्म रही है। शिकारियो के विरूद्ध वन अप0 4382/15 व0प्र0सं0अधि0 1972 की धारा 2,9,39,50 एवं 51 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय राजेंद्रग्राम में प्रस्तुत किया गया है शेष फरार आरोपियो की तलास की जा रही है ज्ञातव्य है कि वनक्षेत्र में चीतल, जंगली सुअर के साथ अन्य वन्यप्राणी, पशु पक्षी निरंतर विचरण करते हैं जिसका फायदा उठाकर शिकारियो द्वारा शिकार करनें का प्रयास किया जा रहा था किन्तु समय पर जानकारी मिलने से वन कर्मचारियो द्वारा वन्यप्राणियो के शिकारियो से बचाया जा सका है।