गांजे के 33 हरे पेड़ के साथ होलकर गिरफ्तार
शहडोल/गोहपारू-इस लाक डाउन में भी लोगों ने भी तरह तरह के हथकंडे तैयार कर रहे हैं कही नशीली दवाओं की खरीद फरोख्त तो कहीं गांजे की अवैध खेती ने अपराध के नए रास्ते एखतियार करना शुरू कर दिए हैं। वहीं आज शहडोल कोतवाली ने नशीली दवाओं की तस्करी करने के साथ गोहपारू पुलिस ने गांजा के पेड़ जप्त किए हैं। थाना प्रभारी अनुसुइया उइके ने बताया कि लॉकडाउन एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान पेट्रोलिंग चल रही थी तथा कस्बों का भ्रमण गोहपारू पुलिस टीम कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना मिली की ग्राम संतोला का रहने वाला होलकर सिंह अपने बाड़ी में गांजा के पेड़ लगाया है। जिसे सूखने के बाद बिक्री करेगा। गोहपारू टीम को खबर लगते ही टीम मौके पर पहुंच गई और गांजे के पेड़ को जप्त किया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपित अपनी घर के पीछे बाड़ी में गांजे के पेड़ लगाकर खेती कर रहा था। पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए 33 गांजे के हरे पेड़ जिसका वजन 37 किलो जप्त किए हैं। आरोपित होलकर सिंह 30 वर्ष निवासी सोन टोला के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अनसूया हुई के उपनिरीक्षक अमर वरकडे सहायक उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह आरक्षक आलोक सिंह दीपक रावत अमृत लाल प्रजापति सत नारायण पांडे कुंती शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इन दिनों जिले के थाना क्षेत्रों पर में अवैध कारोबार की धर पकड़ में इजाफा दिख रहा है। जो कि सराहनीय है।