गोधन न्याय योजना से बदलेगी छत्तीसगढ़ वासियों की तकदीर : ठाकुर

0

प्रभारी मंत्री करेंगे सोनबचरवार मे गोधन न्याय योजना का शुभारंभ

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। राज्य शासन द्वारा गौठान की गतिविधियों में विस्तारण करते हुए गौठान में गोबर क्रय करते हुए संग्रहित गोबर से वमी कम्पोस्ट एवं अन्य उत्पाद तैयार करने हेतु गोधन न्याय योजना का प्रारंभ परम्परागत हरेली त्यौहार के दिन 20 जुलाई को हरेली उत्सव कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से किया जाएगा, जिला स्तरीय हरेली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 20 जुलाई को पेण्ड्रा विकासखंड के ग्राम सोनबचरवार में दोपहर 12 बजे किया जाएगा, हरेली उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा हितग्राहीमूलक सामग्रियों का वितरण भी किया जाएगा, जिले में 20 जुलाई को गौरेला विकासखंड के ग्राम धनौली, गिरवर, पेण्ड्रा विकासखंड के ग्राम सोनबचरवार, बारीउमराव, मरवाही विकासखंड के ग्राम मड़ई, मंगुरदा में हरेली उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, 22 जुलाई को जिले के गौरेला विकासखंड के ग्राम हराटोला, पतरकोनी, पेण्ड़ा विकासखंड के नवागांव, पनकोटा, मरवाही विकासखंड के ग्राम पथरी, गुल्लीडांड में हरेली उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, 25 जुलाई को जिले के गौरेला विकासखंड के ग्राम पड़वनिया, देवरगांव, पेण्ड्रा विकासखंड के ग्राम अड़भार, आमाडांड, मरवाही विकासखंड के ग्राम निमधा, सेमरदरी में हरेली त्यौहार आयोजित किया जाएगा, 27 जुलाई को जिले के गौरेला विकासखंड के ग्राम गांगपुर, ठेगाडांड, मरवाही विकासखंड के ग्राम सेखवा, कुम्हारी में और 29 जुलाई को मरवाही विकास खण्ड के ग्राम मटियाडांड सचराटोला, नाका में हरेली उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, हरेली उत्सव कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर स्प्रेयर, 100 प्रतिशत अनुदान पर मिनिकीट एवं स्व-सहायता समूहों को वमी एवं नाडेप का प्रशिक्षण, मत्स्य पालन विभाग द्वारा जाल एवं आईस बॉक्स, पशुपालन विभाग द्वारा पशु चारा पैकेट, आयुष एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाई एवं काढ़ा, शिक्षा विभाग द्वारा हितग्राहियों को सायकल, किताब, स्कूल ड्रेस, समाज कल्याणविभाग द्वारा श्रवण यंत्र, ट्राई सायकल एवं अन्य उपकरण, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड, राजस्व विभाग द्वारा आय-जाति-निवास एवं उद्यान विभाग द्वारा सब्जी मिनिकीट वितरित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed