ग्राम पंचायत की सम्पत्ति पर कब्जा
ग्रामीणों ने कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग
(Amit Dubey-8818814739)
बुढ़ार। जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा के वार्ड क्रमांक-4 में बनें पंचायत भवन जिसका खसरा क्रमांक-540, रकवा 0.089 एवं भवन संरक्षण के लिए जिले के कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की है कि ग्राम पंचायत भवन 40 वर्षों से बना हुआ है, पूर्व में यह भवन ग्राम पंचायत के नाम से जाना जाता था लेकिन पिछले कुछ वर्षों से ग्राम पंचायत के द्वारा इस भवन का जीर्णोद्धार कर समुदायिक व सांस्कृतिक भवन बना दिया गया है जबकि भूमि कौशल्या बेवा मनूवा के द्वारा ग्राम पंचायत के पंचायत भवन एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम के लिए दान में दी गई थी। उक्त भूमि एवं भवन पर कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया है, उक्त भूमि ग्राम सेमरा के आदिवासी एवं हरिजन मोहल्ले में निर्मित है जिसका उपयोग इनके द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम व अन्य सामाजिक कार्यक्रम हेतु किया जाता है। बची हुई भूमि पर वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण हालत में भवन को एवं सांस्कृतिक मंच स्थित है जो कि भूमि एवं भवन ग्राम पंचायत के द्वारा उचित रख-रखाव नहीं हो पा रहा है, जिससे मोहल्ले के निवासी भवन का उपयोग नहीं कर पाते हैं, इसी बात को लेकर जिले के कलेक्टर को सभी ग्राम वासियों ने आवेदन पत्र लिखकर यह बात से अवगत कराया है कि इस ग्राम पंचायत में अतिक्रमण तथा सीमांकन, नक्शा एवं बाउंड्री वाल बनवाने व भवन का नए सिरे से जीर्णोद्धार करवाए जाने के लिए सभी लोगों ने मिलकर आवेदन पत्र देकर गुहार लगाई है कि इस ग्राम पंचायत में बने भवन पर अतिक्रमण हटाए जाये।
इनका कहना है
यदि ऐसा है तो हम तहसीलदार के साथ मिलकर अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करेंगे।
अरूण भारद्वाज
सीईओ
जनपद पंचायत, बुढ़ार
ग्राम पंचायत में अतिक्रमण हुआ है तो निश्चित ही जांच कर उनके प्रति उचित कार्रवाई की जावेगी।
विकास जैन
तहसीलदार, बुढ़ार