ग्राम पंचायत चितरांव कन्टेनमेंट एरिया से मुक्त
(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
शहडोल। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु 9 जून को जिला क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नम्बर 13, ग्राम पंचायत चितरांव विकासखण्ड जयसिंहनगर को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था। जिसके स्केलिंग डाउन करने के लिए 4 मानकों का पालन किया जाना अनिवार्य था। जिसमें वार्ड नम्बर 13, ग्राम पंचायत चितरांव विकासखण्ड जयसिंहनगर घोषित कन्टेनमेंट एरिया में 21 दिनों तक फालोअप तथा स्क्रीनिंग मोबाईल मेडिकल द्वारा किया गया है साथ ही समस्त हाईरिस्क तथा कम्युनिटी कानटेक्ट 14 दिवस का क्वारेटाईन दिवस पूर्ण कर लिया गया। उक्त अवधि में स्क्रीनिंग के दौरान बुखार, खांसी के मरीजों की जानकारी निरंक पाई गई है तथा कंटेनमेंट एरिया का रिस्क एसेसमेंट शून्य हैं। कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने वार्ड नम्बर 13, ग्राम पंचायत चितरांव को कंटेनमेंट क्षेत्र से लगे हुए समस्त प्रतिबंधों को 30 जून की मध्य रात्रि से मुक्त कर दिया है।