ग्राम पंचायत दैखल में हुआ आनन्द उत्सव का आयोजन
आकाश गुप्ता रिपोर्टर
जिले में आनंदम विभाग के माध्यम से पंचायत स्तर पर आनंद उत्सव कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत दैखल द्वारा 17 जनवरी को शासकीय माध्यमिक शाला दैखल, शासकीय प्राथमिक शाला बांका टोला में ग्राम पंचायत कदम टोला, एवं ग्राम पंचायत दैखल द्वारा संयुक्त रूप से आनंद उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। नोडल अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित आनंद उत्सव कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बढचढकर हिस्सा लिया गया। जिसमें शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांका टोला का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत दैखल के सरपंच दिगम्बर सिंह, सचिव कृष्ण लाल तिवारी, जीआरएस संतोष कुमार, कदम टोला सरपंच सचिव तथा अन्य विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं खेलकूंद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच लालजी सिंह, अतिथि के रूप में दलवीर सिंह, पंच गण एवं ग्राम पंचायत के अन्य लोग उपस्थित रहे।