ग्राम पंचायत बड़ागांव के रोजगार सहायक की सेवा समाप्त
उमरिया। बीते दिन जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव निवासी बेवा ननकी बाई कोल पति स्व. गोला कोल से ग्राम पंचायत बड़ागांव के रोजगार सहायक सुबोध सिंह ने इंदिरा आवास योजना के तहत 25000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस दौरान महिला ने उमरिया कलेक्टर के पास जाकर रोजगार सहायक की शिकायत थी, जिसकी जांच के लिए कलेक्टर ने सीईओ जनपद को करकेली को सौंपा था, जिसकी जांच शिकायतकर्ता के निज निवास ग्राम बड़ागांव में 21 अगस्त को की गई, जो सत्य पाई गई, जिसमें ग्राम रोजगार सहायक द्वारा हितग्राही बेवा ननकी बाई कोल से इंदिरा आवास योजना की किस्त दिलाये जाने के लिए 25 हजार रिश्वत लिया जाना प्रमाणित पाया गया। रोजगार सहायक को रिश्वत लिये जाने के संबंध में 24 घंटे की समयावधि 21 अगस्त को ही पत्र जारी कर कारण बताओं सूचना पत्र से जवाब चाहा गया था। रोजगार सहायक द्वारा जो जवाब दिया गया, वह समाधान कारक नहीं पाया गया। जनपद ंपंचायत सीईओ द्वारा मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सुबोध सिंह को ग्राम रोजगार सहायक की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी।