घर में बहन की आने वाली थी बारात, खून से लथपथ पहुंची भाई की लाश
शादी की तैयारियों में जुटे भाई की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
(सुधीर शर्मा-9754669649)
शहडोल। एक परिवार में दुख का ऐसा पहाड़ टूटा की खुशियो के पल गम में बदल गया। घर में शादी का माहौल देखते ही देखते मातम में बदल गया। बहन की शादी कर उसे अपने घर से विदा करने की तैयारी में जुटा एक भाई खुद ही इस दुनिया को अलविदा कह जाएगा, यह किसे पता था। पूरा परिवार बेटी के बारात के स्वागत में जुटा हुआ था कि अचानक एक खबर ने पूरे परिवार को गम की खाई में ढकेल दिया। बहन की शादी की तैयारी में वैसे तो पूरा परिवार व्यस्त था, लेकिन जवान बेटे की मौत की खबर ने खुशियो को मातम के तब्दील कर दिया। देर शाम बहन की बारात आने वाली थी लेकिन उसी समय जवान भाई की लाश घर आ गई। इस खबर ने सभी को झकझोर दिया और सब स्तब्ध रह गए।
हादसे में भाई की मौत
जिले के सोहागपुर जनपद के सारंगपुर गांव में रहने वाले महेश यादव अपने बेटे सुमंत और भांजे राजन के साथ धनपुरी थाना क्षेत्र के धिरौल एक ठेकेदार के पास अपनी मजदूरी के पैसे लेने गया था। थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि तीनों पैसे लेकर दोपहर करीब 01 बजे बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे तभी बंडीकला के समीप एक अनियंत्रित मालवाहक ने बाइक को ठोकर मार दिया। जिस पर बाइक चला रहे सुमंत की मौके पर ही मौत हो गई, वही पिता महेश और राजन को मामूली चोट आई है। पुलिस ने मृतक का पीएम कराने के बाद शव को परिजनों को सौप दिया है।
रो-रो कर बुरा हाल
कुदरत के खेल का किसे पता जिस घर मे शहनाइयों की गूंज होनी थी, उस घर मे लोगो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पिता महेश यादव ने अपनी बेटी आँचल की शादी पास के कोदवार गांव में शादी तय किया था और रविवार की देर शाम बिटिया की बारात आने वाली थी लेकिन जवान बेटे की मौत की खबर ने खुशी को गम में बदल दिया और बेटी का विवाह छोड़ सब फुट फूटकर रोने लगे। रात करीब आठ बजे भाई की लाश जब घर पहुची तो पूरे क्षेत्र में दुःख की लहर दौड़ पड़ी।