घायलों का हाल जानने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे प्रभारी मंत्री
Shubham kori-7898119734
अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ मुख्यालय में आयोजित विधायक कप के समापन समारोह में शामिल होने वाहन से ग्राम मझगवां से आ रहे ग्रामीण आदिवासी लोक कला मंडली के सदस्यों का वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने से वाहन में सवार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया गया, जहां सभी को उपचार दिया जा रहा है। घटना की जानकारी प्राप्त होने पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम पहुंचकर घायलों के उपचार की जानकारी प्राप्त की तथा भर्ती घायलों से मुलाकात कर स्वास्थ्य लाभ के संबंध में चर्चा की। आपने मौके पर उपस्थित चिकित्सक को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को, विधायक कोतमा सुनील सराफ, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डेहरिया, तहसीलदार टी.आर. नाग भी उपस्थित रहे।