घुनघुटी में आदिवासी भूमिहीनों की जमीन पर कब्जा
इन्द्रा आवास कालोनी की जगह बना दिये खुद के निजी आवास
(अमित दुबे+8818814739)
शहडोल। संभागीय मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित उमरिया जिले के घुनघुटी भू-माफियाओं का चारागाह बन गया है, 80 के दशक में गरीब भूमिहीन आदिवासियों को खसरा क्रमांक 366, 367 में 9 एकड़ में 84 आवास बनाये गये थे, जिसमें आज भी कई भूमिहीन निवासरत हैं, लेकिन भाजपा से जुड़े एक भू-माफिया ने पूरी बस्ती में ही कब्जा जमा लिया। शिकायत के बाद मामला सामने आया है। प्रदेश सरकार भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने का दावा जरूर कर रही है, लेकिन घुनघुटी में यह दावा खोखला साबित हो रहा है।
भाड़े पर उठाये घर
कथित भू-माफिया ने पूरी कालोनी में गैर कानूनी ढंग से कब्जा करते हुए आवासों को किराये पर दे रखा है और हर महीने मोटी रकम वसूल की जा रही है, नये राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 से सटी इस कालोनी में पात्रों का हक मारकर भू-माफिया ने भाजपा शासन काल के दौरान अपात्रों को दर्जनों मकान बिना किसी अनुमति के भाड़े पर दे रखे हैं।
शासकीय सेवक भी शामिल
शासकीय शिक्षको ने भी पुराने आवासों को तोड़कर कब्जा जमा रखा है, शहडोल में आवास होने के बावजूद जबरन ताला लगाकर आवासों पर कब्जा किया गया है और निर्माण भी कराया गया है, जो कि अवैधानिक है, जबकि घुनघुटी में आलम यह है कि पात्र गरीब आदिवासी आज भी बिना छत के रहने को मजबूर है, लेकिन भू-माफिया के रसूख के सामने गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है।
हो रहा निर्माण
नियमों के मुताबिक इन्द्रा आवास योजना के तहत बने आवासों सेे किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नही की जा सकती, बावजूद इसके स्कूल से लगे उक्त बस्ती में धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी है, मजे की बात तो यह है कि कुछ आवासों में हाल ही में छत सहित अन्य निर्माण कार्य जारी है, वैसे तो कलेक्टर उमरिया स्वरोचिष सोमवंशी ने सबसे पहले भू-माफियाओं की सूची जारी की थी,लेकिन पाली अनुविभाग अभी तक दूसरे अनुविभागों की तरह कार्यवाही के लिए अछूता रह गया, राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने कलेक्टर के आदेश का पालन करना भी मुनासिब नहीं समझा, जिसके चलते भू-माफिया के हौसले बुलंद है, शिकायतकर्ता ने लोकप्रिय कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी से कार्यवाही करने की मांग की है।
इनका कहना है…
तहसीलदार को भेजकर पूरे मामले की जांच कराई जायेगी, अगर आरोप सही पाये गये तो, बेदखली के साथ ही भू-माफिया के खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज कराया जायेगा।
नीलमणि अग्रिहोत्री
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व
अनुविभाग, बिरसिंहपुर पाली