घुनघुटी स्टेशन में नर्मदा एक्सप्रेस सहित ट्रेनों को रोकने की मांग

0

(विपिन शिवहरे+91 79871 71060)
घुनघुटी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के चांदपुर 226 में रेलवे का पुल का निरीक्षण कर और मोड ई का निरीक्षण जीएम के द्वारा किया गया, वहीं क्षेत्र के लोग पहुंचकर चंदिया-चिरमिरी एवं रीवा-चिरमिरी व नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन के रूकने की मांग की, वहीं घुनघुटी का क्षेत्र 28 पंचायतों से घिरा हुआ क्षेत्र जहां 20000 से 35 हजार तक की जनसंख्या वाला क्षेत्र घुनघुटी जहां दो ट्रेन खड़ी होती है, सटल और लोकल क्षेत्र के लोगों ने मांग कि है कि चंदिया-चिरमिरी, रीवा-चिरमिरी एवं नर्मदा एक्सप्रेस के स्टॉपज की मांग की।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि 2013 में एक बार ट्रेन की मांग की गई थी, लेकिन आज तक इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया, क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ट्रेन 26 जनवरी तक नहीं रुकी तो हमारे द्वारा यहां धरना प्रदर्शन किया जायेगा, वहीं घुनघुटी क्षेत्र के लोगों ने कई बार रेलवे अधिकारियो को ज्ञापन भी सौंप चुका है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई, ज्ञापन देते समय सरपंच शंकर सिंह, चांदपुर के सरपंच छोटे लाल बैगा, विवेक शिवहरे, अशोक नायक, विनय केवट, मनोज शिवहरे, अज्जू वर्मा, गौरव शिवहरे, सुखीराम यादव एवं क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed