छपाक मूवी पर शहडोल में नारी सशक्तिकरण का फोकस

0

शहडोल।बहुचर्चित छपाक मूवी के प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिए जाने पर जहां आज नारी शशक्तिकरण के लिए प्रदर्शित चलचित्र छपाक के प्रथम शो पर जिले की छात्राओं को फ़िल्म का प्रदर्शन जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं k स्क्वायर के प्रबंधक बलमीत सिंह खनूजा के द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा अनुरूप उनके मॉल में किया गया जिसमें छत्राओ ने बढ़ चढ़ के भाग लिया छात्राओ का नेतृत्व सौरभ सिंह(मनु),सुफियान खान,अनुपम गौतम,के द्वारा किया गया। काँग्रेस नेताओ ने बताया कि इस प्रदर्शित फ़िल्म में महिलाओं के ऊपर हो रहे इस घिनौने कृत्य को जिस तरह से प्रदर्शित किया गया है उन सभी महिलाओं के संघर्ष लिए सम्मान और अपने समर्थन के तहत ये निर्णय काँग्रेस परिवार ने लिया व जिस तरह से भाजपा के समर्थित नेताओ और लोगो ने इस फ़िल्म के खिलाफ अपना दुष्प्रचार किया और दीपिका पादुकोण के लिए जैसी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है उन सभी के महिलाओं के प्रति ऐसी सोच और छोटी मानसिकता को सभी के बीच पहुचाने के लिए ये कदम हमने उठाया नेता बलमीत सिंह खनूजा, सूफियान खान,सौरभ सिंह(मनु) ने महिलाओं के मान सम्मान एवं सुरक्षा के लिए कांग्रेस के प्रतिबध्दता को दोहराया और आगे भी महिलाओं के मान सम्मान के लिए समस्त काँग्रेस परिवार अपना प्रथम कर्तव्य मानता है कि बात दोहराई एवम कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही महिलाओं,शोषित वर्ग के अधिकारियों की लड़ाई को हमेशा लड़ता रहेगा ।
ये छात्राये हुई समलित
पंडित संभुनाथ विश्वविद्यालय, इन्दिरा गांधी महाविद्यालय की एनएसयूआई की छात्राओ में
देववती सिंह, सरिता चौधरी, रामरति आर्मी, सीता राठौर, हेमलता, आरती, पारुल बर्मन, नेहा सिंह, अन्नपूर्णा सिंह, कश्मीर खान ,शिल्पा जयसवाल ,प्रतिभा सोनवानी, आएशा परवीन ,रिदा परवीन ,अमृता जयसवाल, समरीन खान, निधि, दुर्गा द्विवेदी, रुकमणी पटेल ,आरती बर्मन, रितु चौरसिया, अलका चौरसिया, नेहा चौरसिया ,तानिया खान ,श्वेता, लवली ,साधिका ने देखा और सराहा साथ ही नारियों ज्यादा से ज्यादा देखने को प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed