छूट मिलते ही इकट्ठा होने लगी भीड़ सोशल डिस्टेंस हुआ गायब

0

(Santosh Sharma:chandresh misra)
धनपुरी-कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए जिला कलेक्टर ने पूरे शहडोल जिले में धारा 144 लागू की थी जिसका लॉक डाउन के पहले दिन नगर के किराना एवं सब्जी व्यापारियों ने जमकर फायदा उठाया और लोगों को महंगे दाम पर सब्जी एवं किराना सामान बेचा मुनाफाखोरी की जानकारी जब जिला प्रशासन तक पहुंची तो उन्होंने नियमों में किराना फल एवं सब्जी दुकानदारों को सुबह 10 बजे से 8 बजे तक दुकान खुली रखने के आदेश जारी किए प्रशासन ने यह आदेश कालाबाजारी को रोकने एवं दुकानों इत्यादि पर भीड़ ना हो इसके लिए दिए थे लेकिन धनपुरी एवं कोयलांचल क्षेत्र में इस छूट का नाजायज फायदा नगर की जनता उठाने लगी है।

लोग बाजारों में आम दिनों की तरह इकट्ठा होने लगे हैं भीड़-भाड़ बढने लगी है ऐसा लग रहा है लॉक डाउन हटा लिया गया हो नगर पालिका परिषद धनपुरी के द्वारा सभी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस कायम रखने के लिए पर्याप्त दूरी पर गोले बनवाए गए थे लेकिन नाही दुकानदार अपने ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए कह रहे हैं और नाही ग्राहक सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर रहे हैं कुल मिलाकर प्रशासन के द्वारा मिली इस छूट से एक और सब्जी एवं किराना दुकानों में मचाई गई लूट तो एक झटके में खत्म हो गई लेकिन जिन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए लाक डाउन लगाया गया था वह उद्देश्य पूरी तरह से भटक गया लोग इस खतरनाक वायरस को काफी हल्के में ले रहे हैं अभी तक नगर में खासकर धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी धनपुरी रतनांबर शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस लॉक डाउन का इमानदारी से पालन करवा रही थी लेकिन छूट मिलने के बाद आज नगर में हर तरफ चहल पहल हो गई लोग बिना कारण के ही अपने घरों से निकलने लगे सोशल डिस्टेंस हवा में उड़ गया और पुलिस भी तमाशा देखती रही जिला प्रशासन को सोशल डिस्टेंस कायम करवाने के लिए नियमों में उतनी ही शिथिलता देनी चाहिए जितनी आवश्यक हो कालाबाजारी रोकने के लिए टीम का गठन कर लगातार छापामारी करके प्रशासन इस रोक सकता है आज जिस प्रकार से लोगों ने लॉक डाउन में अनावश्यक भीड़ लगाई उसे देख कर नगर के कई प्रबुद्ध नागरिकों ने चिंता व्यक्त की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed