जंगल से लकड़ी लेकर लौट रही थी लड़की, अकेला पाकर आरोपी ने किया दुष्कर्म

गर्भवती होने पर खुला मामला, आरोपी गिरफ्तार

(सुधीर शर्मा-9754669649)शहडोल। खैरहा थाना अंतर्गत बरतरा गांव में एक 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना 11 सितम्बर दोपहर साढ़े 12 की है। थाना प्रभारी उदयभान मिश्रा ने बताया कि मामले में आरोपी पुसुआ बैगा पिता पुनुआ बैगा उम्र 42 वर्ष निवासी बरतरा के खिलाफ अपराध कायम कर लिया गया है वही शिकायत मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि पीड़िता जंगल लकड़ी लेने गई थी इसी बीच झमाझम बारिश होने लगी, भीगने की डर से युवती के बांकी साथी भाग निकले इस दौरान आरोपी युवती को अकेला देख जोर जबरजस्ती करने लगा। पीड़िता के लाख मना करने पर भी वह नही माना और जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया।

दो माह बाद खुला मामला

पीड़िता को आरोपी द्वारा कहा गया था कि इस संबंध में कोई भी बात किसी से न बताए, परिजनों और समाज के भय से पीड़िता चुप रही रही। दो माह बाद अचानक पीड़िता को यह शक हुआ कि वह गर्भवती हो गई है, तब इस सम्बंध में वह अपने माँ को घटना की पूरी जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने बताया कि घटना को दबाने का प्रयास भी किया गया लेकिन अंतरजातीय मामला होने के कारण बात नही छुपी और घटना पुलिस तक जा पहुंची।

You may have missed