जनपद के 20 पंचायतों में 2600 से ज्यादा मास्क वितरित * अजीविका समूह से 10300 मास्क खरीदेगी जनपद
कोरोना वायरस संक्रमण रोकने तैयार प्रशासनिक अमला*
(अनिल लहँगीर)
बुढार। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बाद अब जनपद पंचायत का अमला भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जायसवाल के दिशा निर्देशन में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनपद पंचायत द्वारा विभिन्न प्रकार की तैयारियां की गई हैं,
एक ओर जहां जनपद सीईओ राजकुमार पांडे द्वारा लगभग 2600 मास्क ग्राम पंचायतों में वितरित किए जा चुके हैं वही ग्राम पंचायत का पदस्थ अमला ग्रामीणों को जागरूक करने में जुटा है।
*10300 मास्क करेगी जनपद पंचायत*
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जनपद पंचायत ने विशेष प्रकार की तैयारियां की है जिसके तहत आजीविका मिशन द्वारा निर्मित किए लगभग 10300 मास्क क्रय करेगी, इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 2 अप्रैल तक लगभग 26 सौ मास्क जनपद क्षेत्र के 20 पंचायतों में ग्रामीणों को वितरित करने के लिए भेजे जा चुके हैं 2 अप्रैल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजकुमार पांडे के द्वारा ग्राम पंचायत की ग्राम सेमरा, कटकोना, पकरिया, जरवाही साबो, सहित अन्य कई पंचायतों में स्वयं अपने हाथों से मास्क का वितरण किया और अपने वाहन में माइक के माध्यम से वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक समझाइश एवं सावधानियां बरतन के निर्देश ग्राम वासियों को दी,
*बाहर के आगंतुकों के लिए छात्रावासों में व्यवस्था*
इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहर से आने वाले लोगों को सीधे उनके घर ना भेजते हुए छात्रावासों में 3 से 4 दिन रुकने के लिए व्यवस्था की गई है इस दौरान उन आगंतुकों का स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कराया जाता है जिससे स्वास्थ्य संबंधी उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसी कड़ी में आदिवासी बालक छात्रावास बुढार, बालक छात्रावास जैतपुर, छात्रावास केशवाही, बालक छात्रावास टेंगा, एवं बालक छात्रावास झीकबिजुरी में यह व्यवस्था की गई है जहां बाहर से आने वाले व्यक्तियों को रखा जाता है एवं आवश्यक सुविधाएं भोजन पानी आदि मुहैया कराई जा रही हैं,
*कंट्रोल रूम से ली जा रही जानकारी*
वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के निर्देश में जनपद मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाई गई है जिसके माध्यम से ग्राम पंचायतों में कार्यरत कर्मचारियों से उनके ग्राम पंचायत की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है कंट्रोल रूम प्रभारी खंड पंचायत अधिकारी दिलीप पैकरा बनाए गए है इसी प्रकार पंचायत समन्वयक अधिकारी प्रताप पैकरा, राम जन् राम भगत, जनक राम पैकरा राजेंद्र तिवारी, जिम्मेदारी में लगे हुए हैं कंट्रोल रूम में किसी भी प्रकार की सूचना देने पर तत्काल आवश्यक सुविधाएं ग्राम पंचायत क्षेत्र में मुहैया कराई जा रही है
*पंचायतों से मांगी गई जानकारी*
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत द्वारा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों से उनके क्षेत्र में उपलब्ध शासकीय भवनों की जानकारी मांगी गई है साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि उन भवनों में व्यापक सुविधाएं व्यवस्थाएं मुहैया कराई जाएं आवश्यकता पड़ने पर इन भवनों को आइसोलेशन केंद्र बनाने की तैयारी चल रही है कोरोना रूपी महामारी से निपटने के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र से सचिव ग्राम रोजगार सहायक एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं