जनसुनवाई में अपर कलेक्टर को लोगों ने बताई अपनी समस्याएं
Shubham kori-7898119734
अनूपपुर। सुशासन आमजनो के प्रशासन से निर्बाध संपर्क से प्रारम्भ होता है। आमजनो की समस्याओं को समझना, उन्हें दूर करना, शासन द्वारा प्रदत्त सेवाओं का समय से प्रदाय यही प्रशासन का कर्तव्य है लक्ष्य है। इन्हीं भावनाओं को मूर्त रूप देने का कार्य कर रही है जनसुनवाई। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में मंगलवार को अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह के समक्ष जिलेभर से आए लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं।
जनसुनवाई में विकासखंड पुष्पराजगढ़ अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खाटी में अतिथि शिक्षक वर्ग 02 के पद पर पदस्थ शिक्षिका सिलोचना देवी ने तीन महीने का मानदेय दिलाने, ग्राम पयारी की आरती केवट एवं किरण केवट ने संकल्प कॉलेज अनूपपुर से टी.सी. माईग्रेशन व चरित्र प्रमाण पत्र वापस दिलाए जाने, ग्राम सामतपुर तहसील अनूपपुर के बैसाखू राठौर ने भूमि का सीमांकन कराए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम सोन मौहरी निवासी दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव ने पुत्री का विवाह उपरांत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की अनुदान राशि दिलाए जाने, तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम पोंड़ी खुर्द के सीताराम पटेल ने बंटवारा आदेश के बाद भी हल्का पटवारी द्वारा खसरा में नामांतरण न किए जाने के संबंध में आवेदन दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।