जब आप सो रहे थे….तब कोई थे, जो आधी रात तक पूरे जिले में घूम-घूम कर बना रहे थे व्यवस्थाएँ
कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू का किया निरीक्षण
देर रात तक कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मिलकर बनाई आज की कार्ययोजना
शहडोल। कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने आज देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहपारू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करें। कोरोना वायरस से बचाव के उपाय आम जनों को बताएं तथा सार्वजनिक स्थानों बस स्टैंड, स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, पंचायत भवनों आदि में फ्लेक्स लगाएं तथा नागरिकों तक कोरोना वायरस बचाव से संबंधित प्रचार सामग्री मुहैया कराएं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी से समुचित जानकारी ली।
इनका ध्यान रखें…कलेक्टर ने दिये आदेश
कोरोना वायरस (कोविड़-19) के नियंत्रण एवं बचाव के संबंध में नोडल अधिकारी नियुक्त
कोरोना वायरस (कोविड़-19) के नियंत्रण एवं बचाव के संबंध में शहडोल जिले के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट अशोक कुमार को नियुक्त किया गया है।
धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
शहडोल जिले में 23 मार्च को रात्रि 12:00 बजे तक रहेगा लॉक डाउन
शहडोल – कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शहडोल सत्येंद्र सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण हेतु 21 मार्च 2020 द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1993 की धारा 144 में प्रदर्शित शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं जो पूरे शहडोल में प्रभावी है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शहडोल डॉक्टर सत्येंद्र सिंह द्वारा जिले में तत्काल प्रभाव से परिपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है तथा पूर्ण लॉक डाउन में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने जारी निर्देश में कहा है कि जिले के सभी सीमाएं सील की जाती है किसी भी माध्यम सड़क मार्ग रेल से जिले की सीमा में बाहरी लोगों का आगमन प्रबंधित किया गया है। जारी निर्देश में जिले के समस्त शासकीय एवं अर्ध शासकीय कार्यालय बंद किया गया है तथा जिले के समस्त स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, ट्यूशन क्लास, सिनेमा हॉल, मैरिज गार्डन, सार्वजनिक पुस्तकालय आंगनबाड़ियां, समस्त बैंक शाखाएं, समस्त धार्मिक संस्थान जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च, आश्रम, आदि तत्काल प्रभाव से बंद किया जाता है।
कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि अति आवश्यक सेवाएं जैसे राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, पेट्रोल तथा डीजल पंप, खाद्य सुरक्षा एवं नागरिक आपूर्ति, दूरसंचार, नगर पालिका, नगर पंचायत आदि इससे मुक्त रहेंगे अन्य सभी कार्यालय तत्काल प्रभाव से बंद किए जाते हैं। उन्होंने कहा है कि जो व्यक्ति 01 जनवरी 2020 के पश्चात शहडोल जिले की सीमा में आए हैं तथा जिन्हें सर्दी, खांसी तथा बुखार जैसे लक्षण का आभास हो रहा है उनकी वैधानिक जिम्मेदारी है कि वे अपने निकटतम शासकीय अस्पताल अथवा थाना तथा तहसील को सूचित करें यदि अन्य स्त्रोतों से सूचना प्राप्त होती है तो और जांच करने पर संबंधित व्यक्ति जानबूझकर जिले की सीमा के बाहर आने के बारे में जानकारी छिपाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करा कर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा है कि जिन व्यक्तियों के मेडिकल जांच उपरांत क्वेरेंटाइन (घर में 14 दिवस तक रहना) हेतु निर्देशित किया जाता है उन्हें किसी भी परिस्थिति में 14 दिवस तक घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
उक्त प्रतिबंध निम्नलिखित परिस्थितियों में शिथिल रहेंगे-
इमरजेंसी ड्यूटी वाले शासकीय कर्मचारी केवल ड्यूटी के प्रयोजन से पूर्ण लॉक डाउन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे परंतु उक्त कर्मचारियों को अपने साथ शासकीय पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा तथा घर घर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक पूर्ण लॉक डाउन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे एवं अति आवश्यक वस्तुएं खाद्य सामग्री राशन, फल, पीडीएस दुकान, सब्जी आदि की दुकान में दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खुली रहेंगी। इन आवश्यक सामग्रियों की खरीदी के लिए आम जनता को प्रतिदिन 2 घंटे की छूट प्रदाय होगी। यह छूट होम क्वेरेंटाइन में रखे गए व्यक्तियों पर लागू होगा। यह आदेश 22 मार्च 2020 रात्रि 9:00 से 23 मार्च 2020 रात्रि 12:00 बजे तक प्रभाव रहेगा।