जिला जेल से वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से साक्ष्य एवं पेशी
Ajay Namdev-7610528622
अनूपपुर। मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने बताया कि उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूपपुर के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय अनूपपुर में वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से साक्ष्य एवं पेशी से संबंधित कार्यवाही प्रारंभ की गई है। बुधवार को विशेष न्यायाधीश वारीन्द्र कुमार तिवारी के न्यायालय में साक्ष्य हेतु ललिता बाई को वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से जिला जेल शहडोल से उपस्थित किया गया एवं प्रकरण से संबंधित साक्ष्य को लेखबद्ध किया गया। उक्त प्रकरण की पैरवी संजय शुक्ला अधिवक्ता अनूपपुर के द्वारा की गई। वीडियो कांफे्रसिंग के माध्यम से उपस्थिति एवं साक्ष्य लिए जाने से जहां पर उच्च न्यायालय व राज्य शासन द्वारा प्रदाय वीडियो कांफे्रसिंग उपकरणों का समुचित होगा, अपितु न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण में सहयोग प्राप्त होगा। वीडियो कांफे्रसिंग से संबंधित कार्यवाही जिला न्यायालय में पदस्थ सिस्टम ऑफीसर राजेश कुमार मिश्र के द्वारा सम्पन कराई गई।