जिले के ग्रामीणों ने भी बंद की सीमाएं
जिले के ग्रामीणों ने भी बंद की सीमाएं
शहडोल।कोरोना वायरस के बढ़ते कदम को रोकने के लिए अब जिले के ग्रामीणों ने भी बीड़ा उठाया है। शासन प्रशासन ने जिले में की सीमाओ और शहरी क्षेत्रो को तो शिल कर दिया है। वही इनकी तर्ज पर ग्राम पंचायत धनगवा के ग्रामीणों ने भी गांव की सीमाओं को लकड़ी और तार के माध्यम से बांध कर बंद कर दिया है।अति आवस्यक कारणों पर ही बनाय गए ग्रामीणों के सीमा प्रवेश पोस्ट पर सक्रिय युवा जरूरत मंदो को आगे जाने की इजाजत देंगे। ये गांव की सीमा से लगे ग्राम धनगवा नदी के ऊपर बनाया गया है। ग्रामीणों ने जिले में लगे कर्फ्यू के पालन करने व् सोशल डिस्टेंसिंग को भी ज्यादा से ज्यादा अपनाने की अपील की है। वही इन ग्रामीणों में शिव कुमार साहू,कृष्णा यादव,पंकज यादव,भूपेंद्र साहू ,राजकुमार,श्याम लाल बैगा, सुनील यादव, संदीप मिश्रा, मुरली, आनंदिका यादव, दुर्गा यादव, होलाराम, दौलत साहू सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।